झारखण्ड

गांव पहुंचे पिता, पुत्र व पुत्री केे शव, चीखों से दहला  गोवारडीह

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल-कंजकिरो मुख्य पथ पर कंजकिरो चैक में 25 मई को सड़क हादसे में हुई पिता, पुत्र व पुत्री का शव शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को शाम चार बजे शंकर प्रजापति, सत्यम व शालू के शव गोवारडीह गांव पहुंचते ही पुरा गांव चित्कार से दहल गया। घर में मृतक के मां, पत्नि, बहन व रिश्तेदार बार-बार शव को देखकर बेहोश हो रहे थे। माहौल पुरा मातम में पसर गया था। सबीता सपने में भी ऐसी घटना की कल्पना नही की होग, कि एक ही दिन मेरी सुहाग और कोख दोनो एक साथ बिखर जायेगी।

मरने वाला पिता

एक ही चिता पर सजी पिता, पुत्र व पुत्री की अर्थी: संयोग कहिए या कुदरत का खेल। गोवारडीह में शनिवार को जब पिता, पुत्र व पुत्री की शव एक चिता में सजी और दांह-संस्कार के लिए निकला शव यात्रा तोेेे पुरा गांव फुट-फुटकर रो पड़ा। महिलाओं के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। विधवा पत्नि सबीता देवी व मृतक शंकर की मां शांति देवी की रो-रोकर बुरा हाल है। काच्छो-बड़की नदी तट पर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक शंकर के पिता अनंतलाल प्रजापति ने पुत्र, पोता व पोती को मुखाग्नि दी।

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा

पेशे से मृतक शंकर प्रजापति मजदूर था। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के पावर प्लांट के कैंटीन में कार्यरत था। पडोसियों का कहना था कि बहुत खुशी-खुशी से पति-पत्नि व बच्चों के साथ रहते थे। शंकर गांव के हर समाजिक काम में चढ-़बढ़कर हिस्सा लेता था। वह शांत स्वभाव व मृदभाषी था।

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा

गिरीडीह सांसद पहुंचे पीड़ित परिवार के घर: सड़क हादसे गोवारडीह के पिता, पुत्र व पुत्री की मौत की सूचना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार के घर गिरीडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडेय पहुंचे और शोक-संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढ़स बधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया मृतक के पत्नि सबीता देवी को मुआवजा, सरकारी सहायता व रोजगार दिलाया जायेगा। इनके साथ रोशनलाल तुरी, अशोक कुमार महतो आदि शामिल थे।

रोते बिलखते परिजन

इधर, शुक्रवार की देर रात विधायक के पहल पर वार्ता हुआ जिसमे ट्रक मालिक ने तत्काल 50 हजार मुआवजा व बीमा की राशि देने की बात पर सहमति बनी। नावाडीह सीओ छुटेश्वर दास ने कहा मृतक के परिजन को तत्काल बीस हजार रुपये पारिवारिक लाभ व विधाव पेंशन दिया जायेगा । वार्ता के बाद हटा पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर शनिवार को पोस्टमार्डम कर परिजन को सौपेगा।

वार्ता मे भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति संतोष प्रजापति, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, मुखिया योगेन्द्र कुमार रंजन विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैघरी, प्यारेलाल महतो उमेश महतो संजय कुमार आजसु नेता मिसरीलाल महतो गंगाराम महतो ,रामचन्द्र सोरेन ,दिनेश मरांडी ,सुबोध ठाकुर,बवन तुरी ,रधु मिर्धा कुलदीप प्रजापति इसके अलावे बेरमो इंस्पेक्टर अनुप बीपी केरकेटा, बोकारो थर्मल इंस्पेकटर सह प्रभारी परमेश्वर लेयांगी व पेक नारायणपुर थाना प्रभारी शिवलाल टुडु, झामुमो नेता खिरोधर महतो शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *