उत्तराखंड

फिर मारा शेर/तेंदुए ने बैल, नहीं है वन बीट अधिकारी के पास कैमरा

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

टनकपुर से लगे गांव बस्तिया मे शेर का आतंक बढ गया है, 16जून को माधो सिंह धोनी के बैल को किरोडा रोखड मे दिन मे मार दिया, ऊपर दुकान और गाँव के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने छोड़ा नहीं.
17 को रोशन लाल का पालतू कुत्ता छत से उठा ले गया,
18 को कल दोपहर 11 बजे फ़िर किरोड़ा रोखड़ में गाय लेकिन वन विभाग के वन vit अधिकारी एन सी खुल्वे के अनुसार वो हरि दत्त का बैल था जिसका सत्यापन करने वो खुद गये थे पर विभाग ने उन्हें कोई कैमरा नहीं दिया व न ही मोबाइल तो फ़ोटो उनके पास नहीं है. वहीं, कल घटना के समय बस्तिया क्रेशर में सुरक्षा दीवार का काम कर रहे आमबाग बस्तिया के वर्करों व गाँव वालों ने बहुत हल्ला किया लेकिन शेर ने गाय को नहीं छोड़ा, देखने वालों का कहना कि शेर बड़ा है. पर कल शाम में शेर से हो रहे नुकसान के विषय में वन रक्षकों को बताया, उनका कहना है कि गुलदार है वह आदमियों पर अटैक नहीं करेगा. शेर के भय से लोगों ने आंगन, छत में रात में सोना छोड़ दिया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *