राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
कल इंडिया टाइम 24 ने खबर को जोर शोर से उठाया था कि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है बिजली विभाग. आज सुबह से ही बिजली विभाग की टीम लाइनमैन डेनी उर्फ सुरेंद्र सिंह, मनोज कांडपाल, राजू सिंह, महेश प्रजापति लाइनमैन मदन चंद, सुनील, राजेश और समाजसेवी व विद्युत मिस्त्री भीम सिंह आदि बैक करेंट को ढूंढने में लगे रहे. शट डाउन लिया.
बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है बिजली विभाग
लोगों के घरों के इनवर्टर बन्द किये लेकिन फिर भी विष्णुपुरी के ट्रांसफार्मर में बल्ब जलता रहा और फाल्ट नहीं मिला. तब सबकी राय से बिजली सुचारू कर दी गई और तय हुआ कि कल या परसों में लाइन lt उतारकर फाल्ट ढूंढा जाएगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने भी विभाग का तीन घण्टे पूरा साथ दिया.





