झारखण्ड

नियमित योगा करने से स्वस्थ व निरोग रहेगा शरीर : कमलेश कुमार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल डीवीसी फुटबॉल ग्राउंड मे योगा दिवस के शुभ अवसर पर योगा किया गया । जिसका शुभारंभ डीवीसी मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान कमलेश कुमार, डीवीसी उपमहाप्रबंधक सह डीजीएम पीके सिंह एवं सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राहुल यादव संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर शुरू किया।

परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने बताया की हम सभी लोगो को सुबह का समय निकाल कर नियमित योगा करना चाहिये। नियमित योगा करने से हम स्वस्थ और निरोग रहेंगे और साथ ही साथ हमलोगो की जीवन शैली की दिनचर्या सही हो जायगी । जिससे दिन भर चुस्त और दूरस्थ रहेंगे । इस योगा दिवस मे सीआईएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट रमेश कुमार,सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार, ए केरकेटा,जीभी खाखा,एमके चौधरी,बीपी सिंह,मोहित कुमार,अरुण कुमार, एन झा, रवीन्द्र कुमार, डीवीसी हाइ स्कूल एवं डीवीसी एमई स्कूल के छात्र छात्रा सहित डीवीसी के अधिकारी एवं सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे।

वहीं बोकारो थर्मल थाना मे थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगि की अगुवाई मे भी योगा दीवस के अवसर पर योगा किया गया । जिसमे दारोगा बबन सिंह, एएसआई अजित दुबे, प्रेम मोहन झा, सुरेश टोपो,एस बानरा, सिपाही सतेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे । इसके अलावे बोकारो थर्मल के विभिन्न स्कूलों संत पॉल मॉर्डन स्कूल, डीवीसी हाई स्कूल, मवि, केंद्रीय विधालय, सरदार पटेल स्कूल, इंडियन स्कूल के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों ने योग किया।

संत पॉल स्कूल में गेम्स शिक्षक गौतम चंद्र पॉल की अगुवाई में स्कूल के 800 बच्चों ने योगाभ्यास किया। जिसमें स्कूल के प्रंबधक मधुकर गायकवाड़, प्राचार्य नीतिका गायकवाड़, देवेंद्र यादव, केरोलीन मिश्रा, एंथोनी खलखो, नीलिमा गुप्ता, गंगासागर सिंह, बंसत मिश्रा, राजीव सिन्हा, मोहित डे, विपीन रवि, सुष्मिता सोरेन सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *