उत्तराखंड

टनकपुर हादसे में मरने वालों के परिजनों को यूपी सरकार की ओर से दो लाख मुआवजा, कांग्रेस ने रखा मौन

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार ने ₹200000 मुआवजा देने की घोषणा की है| वही पूर्णागिरी मंदिर कमेटी की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹50000 देने का ऐलान सुबह ही कर दिया गया था|
कांग्रेस की इस घटना को दुखद बताते हुए बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा| पहले टनकपुर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कर्नाटक मामले को लेकर यदुरप्पा सरकार का पुतला दहन करने जा रहे थे लेकिन इस भयंकर हादसे के बाद उन्होंने पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन कार्यक्रम का आयोजन किया|
कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर एक पुतला दहन कार्यक्रम तुलसीराम चौक पर प्रस्तावित था. कांग्रेस ने इस दर्दनाक हादसे के कारण उसे रद्द कर दिया एवम मरने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा. इसमें पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, हरीश भट्ट, कामरान अंसारी,अमित भट्ट, अनिल चौधरी आदि थे.
आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत से प्राप्त सूूचना के अनुसार शुक्रवार प्रातः  04:56 बजे टनकपुर के बिचई क्षेत्र में माॅ पूर्णागिरी धाम को आ रहे नवाबगंज बरेली/बहेड़ी के श्रद्धालुओं के डोले को डम्पर संख्या यू.के 06सी.ए.8746 ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। भीषण हादसे में 11 लोगों की मृत्यु तथा 19 लोगों के घायल होने की सूचना है।

मृतकों की सूची

1. वीर सिंह पुत्र श्री अंगद लाल, उम्र- 18 वर्ष, निवासी-उकेलापुर बहेडी (उत्तर प्रदेश)

2. सोनू पुत्र श्री माखन लाल, उम्र- 16 वर्ष, निवासी-नवाबगंज बरेली (उत्तर प्रदेश)

3. विशाल उम्र- 17 वर्ष, निवासी चैहालपुर थाना हाफिजगंज (उत्तर प्रदेश)

4. राजकुमार पत्र श्री नन्हे सिंह, उम्र- 16 वर्ष, निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)

5. दीनदयाल पुत्र श्री फोथी राम, उम्र- 35 वर्ष, निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)

6. माखन पुत्र गेदन लाल, उम्र-12 वर्ष , निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)

7. केशर सिंह पुत्र श्री रूपचरण, उम्र-16 वर्ष, निवासी-बहेडी (उत्तर प्रदेश)

8. राम स्वरूप पुत्र श्री नाथू लाल उम्र- 45 वर्ष निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)

9. सोहन लाल पुत्र श्री नाथू लाल उम्र- 40 वर्ष निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)

10. बाबु पुत्र माखन उम्र 12 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

11. कमल पुत्र उदय सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

गम्भीर घायल

1. गुड्डु पुत्र ननकी सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज,जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

3. कुन्दन सिंह पुत्र लोचन सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

4. वीर पाल पुत्र मीही लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

5. तीरथ सिंह पुत्र लोचन सिंह उम्र 44 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

6. इन्द्रजीत पुत्र जगन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

7. वीजेन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 27 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

8. राजपाल पुत्र नन्दराम, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

9. सोमपाल सिंह पुत्र तीरथ सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

सामान्य घायल

1. मोती सिंह पुत्र मुंशी लाल उम्र 16 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

2. हरपाल सिंह पुत्र बेगराज उम्र 30 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

3. रोहतास पुत्र लाल सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

4. तीरथ सिंह पुत्र दोधराज उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

5. निरंजन पुत्र पवन लाल उम्र 45 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

6. राजाबाबू पुत्र प्रेम सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी खजनिया थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

7. तेज सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 32 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

8. जगदीश पुत्र रलन लाल उम्र 52 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

9. हुलास राय पुत्र निरंजन राय उम्र 26 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

10. लखन सिंह पुत्र गरी राम उम्र 58 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज,जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *