यूपी

गोंडा की सड़कों का हाल बेहाल, जल्दी सुधारो योगी जी : सुशील तिवारी

Share now

गोंडा| उत्तर प्रदेश के गोंडा की सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है| सड़कों पर जगह-जगह पड़े गड्ढे रोज हर नए हादसों का सबब बनते हैं| इसकी ओर ना तो प्रशासन ध्यान देता है और ना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्यान देना जरूरी समझा|

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर गंभीर नजर नहीं आते| यही वजह है कि पिछले काफी अरसे से इन टूटी हुई सड़कों पर चलने को जनता मजबूर है| युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ट्वीट कर इसकी शिकायत की है और जल्द ही सड़कों का सुधार करने की मांग उठाई है|


तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा की सभी सड़कों का यही हाल है. योगी सरकार को सत्ता में आए दो साल होने को हैं मगर योगी जी अभी तक अपने प्रदेश के जिलों की सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं बना सके। गोंडा के झांझरी की सड़कें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस सड़क पर कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं. मगर नगर पालिका है कि वह इस गड्ढे को भरने को तैयार नहीं। जिसके बाद गोंडा के दौरे पर आए जालंधर के युवा नेता सुशील तिवारी ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो प्रशासन को सड़क बनवा देनी चाहिए. यह गड्ढा कई सालों से प्रशाशनिक अनदेखी का शिकार हो. तिवारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके दी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *