पंजाब

होटल कमल पैलेस के सामने बन रही अवैध बिल्डिंग को निगम ने गिराया

Share now

जालंधर| होटल कमल पैलेस चौक नियर गुरुद्वारा साहिब की अपॉजिट खालसा टायर की अवैध बिल्डिंग को आज नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने डिमॉलिश कर दिया| बता दें कि पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह ओबेरॉय ने पूर्व में यह मुद्दा उठाया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जबकि कथित तौर पर यह बिल्डिंग वक्फ बोर्ड की जमीन पर बन रही थी|

इसमें शटरिंग का काम चल रहा था जिसकी शिकायत आज सुबह आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र पाल चड्ढा ने निगम कमिश्नर बसंत गर्ग से की. साथ ही उन्होंने असिस्टेंट टाउन प्लानर लखबीर सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें इस बारे में बताया. चड्ढा ने बताया कि पहले तो लखबीर सिंह ने शटरिंग की बात से इनकार किया|

https://youtu.be/c4YoJRQHdas

इसे लेकर उनकी लखबीर सिंह से काफी बहस भी हुई और उसके बाद लखबीर सिंह मौके का मुआयना करने को तैयार हुए| इसके बाद नगर निगम की ओर से बिल्डिंग की जांच करवाई गई जिसमें शटरिंग का काम पाया गया और नगर निगम की टीम ने उसे ध्वस्त कर दिया| उनकी शिकायत का डायरी नंबर 5652 है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *