पंजाब

चनप्रीत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से स्पेशल मल्टीपल मेडिकल कैंप 6 मई को

Share now

जालंधर। चनप्रीत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां की ओर से स्वर्गीय चनन सिंह चिट्टी की याद में रविवार 6 मई को एक स्पेशल मल्टीपल मेडिकल कैंप का आयोजन चिट्टी परिवार के सहयोग से किया जा रहा है. चिट्टी परिवार की ओर से करतार कौर और सरदार सतनाम सिंह अटवाल की ओर से 51000 रूपये की मदद कैंप के लिए की गई है। कैंप को लेकर एक बैठक का आयोजन हॉस्पिटल के चेयरमैन कमलजीत सिंह भाटिया और प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह धमीजा की अगुवाई में किया गया।

इस मीटिंग में भारत विकास परिषद की ओर से अशोक सारंगल, नौजवान सुधार सभा की ओर से अशोक चड्ढा, सत्य साईं ट्रस्ट की ओर से तरविंदर सोई, न्यू रसीला नगर सोसाइटी की ओर से बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, सरदार जसवीर सिंह, दिलबाग नगर एक्सटेंशन सोसायटी की ओर से सतीश कुमार, श्रीकांत करीर, सरदार सुच्चा सिंह लाहौरिया, सरदार हरचरण सिंह भाटिया, सरदार गुरबख्श सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह गांधी, महेंद्रपाल निक्का, इंद्रजीत सिंह लक्की, गुरुद्वारा कमेटी के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह भाटिया, शेर सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। कैंप में आंख, दांत, ऑर्थोपेडिक, फिजियोथेरेपी, स्किन और सामान्य रोगों के डॉक्टर पहुंचेंगे. सत्य साईं ट्रस्ट की ओर से दवा, चश्मे फ्री बांटे जाएंगे। एक्स-रे और बीएमडी टेस्ट समेत अन्य जांच भी फ्री में की जाएंगी। साथ ही गुरु का लंगर भी लगाया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *