पंजाब

स्थानीय निकाय विभाग को दिया जाना चाहिए रोड टैक्स : संजय सहगल

Share now

जालंधर। सड़कों की बेहतर रखरखाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सहगल ने आवाज उठाई है। संजय ने एक बेहतर तर्क देते हुए कहा है कि सड़के मानव जीवन की लाइफ लाइन होती हैं। उनके निर्माण से लेकर मरम्मत और देखरेख का पूरा जिम्मा या तो लोक निर्माण विभाग के पास होता है या फिर नगर निगम के पास लेकिन जब इन सड़कों से रोड टैक्स वसूलने की बात आती है तो वह परिवहन विभाग के खाते में चला जाता है।
अपनी फेसबुक वॉल पर की गई एक पोस्ट में संजय सहगल ने कहा जब हमारी सड़कों का निर्माण PWD और नगर निगम जैसे विभाग कर रहे हैं तो उनकी गुणवत्ता में सुधार के लिहाज से यह जरूरी हो जाता है कि इन सड़कों से गुजरने वाले वाहनों से मिलने वाला रोड टैक्स भी इन्हीं विभागों को सड़क सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए खर्च करने के लिए दिया जाना चाहिए। संजय नहीं कहा कि यह राशि परिवहन विभाग से स्थानीय निकाय विभाग को स्थानांतरित की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रोड टैक्स से आने वाली राशि सड़कों के बेहतर निर्माण और रखरखाव पर ही खर्च किया जाए। फिलहाल यह राशि परिवहन विभाग के खाते में जाती है। संजय ने कहा कि अगर यह राशि उन्हीं सड़कों पर खर्च की जाएगी तो सड़कों की गुणवत्ता में और सुधार होगा और खस्ताहाल सड़कों की उम्र भी बढ़ेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *