पंजाब

स्वामी विवेकानंद सन्देश पत्थर तोड़ने पर भड़के सामाजिक संगठन

Share now

स्मार्ट सिटी के नाम पर स्मार्ट करप्शन योजनाएं शुरू-अशोक सरीन हिक्की

जालंधर : बीते मंगलवार को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वर्कशॉप चौक मे लगे स्वामी विवेकानन्द के सन्देश पत्थर तोड़ने के पर सामाजिक संस्थाएं भड़क उठी है।आज शहर की समाजिक संस्थाओ ने एकत्रित हो केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी को लगभग 1950 करोड़ के जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे जनता का करोड़ो रूपय बेवजह खर्च कर भ्रष्टचार करने की शिकायत युवा शक्ति संघ,कृष्ण दुर्गा क्लब,मोहल्ला गोबिंदगढ़ सोसाइटी,जय भवानी सेवा समिति,भगवती क्लब बडिंग,सैनिक विहार नौजवान सभा,चढ़दी कला सेवा सोसाइटी,गुरु नानक पूरा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने दर्ज करवाई है।इस विषय पर जानकारी देते युवा शक्ति संघ के प्रधान अशोक सरीन हिक्की एडवोकेट ने बताया की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे शहर वासियों को प्राथमिक सुविधाए देने की अधिकारीयो ने स्मार्ट करप्शन वाली योजनाएं बना बेवजह जनता का करोड़ो रूपय खर्चना शुरू कर मोदी सरकार के विज़न के उलट काम जालंधर मे शुरू हो गया है।सरीन ने बताया शहर के सही सलामत विकसित 11 चौक के सौन्दर्यकरण के नाम पर 22 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।इतना ही नही पिछले एल.इ.डी लाइट प्रोजेक्ट पर बहुत शोर मचाने वाली कांग्रेस ने भ्र्ष्टाचार का नया रास्ता तलाश कर लिया जिस पुरानी योजना मे बिना एक पैसे खर्च कर नगर निगम ने 10 साल मे 18-20 करोड़ बटोरने थे।जिस पर पी.एम.आइ.डी.सी के सी.इ.ओ ने भी अपनी रिपोर्ट मे साफ बता दिया कि एल.इ.डी प्रोजेक्ट मे पिछली सरकार द्वारा कोई घोटाला नही हुआ फिर भी अपनी भृष्ट नीति लागू करने के लिए नगर निगम जालंधर अब एल.इ.डी प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टव के अंर्तगत बिना कुछ खर्चे के होने वाले वाले काम के बदले 10 साल मे 88 करोड़ खर्च करवाने की योजना शुरू करने जा रही है।सरीन ने बताया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 125 करोड़ की लागत से शहर मे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने का कार्य शुरू किया है जिसमे 1200 कैमरा शहर मे व अन्य कार्य होगा जो इस प्रोजेक्ट को बिना विज़न के लागू होने का सबूत है क्योंकि मात्र 1200 कैमरा से शहर की निगरानी संभव नही है वैसे इस तरह के कैमरा लगाने के प्रयोग पहले भी हो चुके जो फेल साबित हुए है।इस अवसर पर कार्तिक दुग्गल,नसीब बुग्गा,गौरव राय,मयंक व्यास,पुनीत कुमार,अर्जुन सिंह हैप्पी,सतीश सैनी,सौरव गोयल,जसप्रीत सिंह सैनी,अनुज दुबे,यथार्थ सरना,ओंकारजोत सिंह,अभिनंदन शर्मा आदि नौजवान उपस्तिथ थे।

शहरवासी गंदा पानी टूटी सड़कों से परेशान, कांग्रेस स्मार्ट सिटी के सपने दिखा रही

सरीन ने बताया नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी केंद्र सरकार से करोड़ो की ग्रांट लेने के लिए झूठी रिपोर्ट पेश कर रहे है।क्योंकि शहरवासी गंदा पानी पीने एवं टूटी सड़को पर मजबूरन चलने से परेशान है और पंजाब की कांग्रेस सरकार जालंधर वासियो को स्मार्ट सिटी के सपने दिखा रही है।सभी संस्थाओ ने कहा स्मार्ट सिटी बनाने से पहले शहर वासियों को साफ पानी सही सड़के एवं जगह-जगह लगे कूड़े के बड़े-बड़े ढेरो के प्रकोप से मुक्ति दिला साफ वातावरण स्वस्थ जीवन,गड्ढा रहित सड़के व रात को सड़कों पर रोशनी का प्रबंध करे।

राजा के नेतृत्व मे रंक बना नगर निगम
पिछले 2 सालों से बिना ठोस प्रभावी योजना के चल रहा जालंधर नगर निगम के मेयर जगदीश राजा के नेतृत्व मे जालंधर नगर निगम रंक हो गया है।जो पिछले 2 सालों से बड़े बड़े दावे कर शहर वासियों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे है।क्योंकि राजा की कारगुजारी पल्ल नई तेला करदी मेला-मेला वाली साबित हो गयी है।

निगम कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए नही है और बात जालंधर को स्मार्ट बनाने की कर रहे है।सभी ने कहा नगर निगम के बिल्डिंग विभाग,तहबाजारी,बी.एंड.आर समेत हर ब्रांच मे भ्रष्टाचार का बोल बाला है और चोर अधिकारी व नेताओ की साठगांठ जनता पर जुल्म हो रहा और चोरो की चांदी चल रही है।सभी ने आरोप लगाया 600 रुपए के सोडियम बल्ब 1200 की चोक के बदले 20 रुपय का चीनी स्ट्रीट लाइट पत्ता लगाने वाले ठेकेदारों की चोरी पकड़े जाने पर भी कोई कारवाई नही करना राजा व कांग्रेस की भृष्ट निति का सबूत है।जिसके खिलाफ देश के प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी व सीबीआई को पत्र लिख कारवाई की मांग की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *