हरियाणा

अब हर वार्ड में लगेंगे वाटर एटीएम, पढ़ें क्या है पूरी योजना?

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना कस्बे के वार्डों में वाटर एटीएम लगाए जायेंगे जिसपर खर्च होने वाली राशि को नगरपरिषद् वहन करेगा| विभाग वार्डों में जगह का चयन हो जाने के बाद उक्त कार्य को आरंभ करेगा| यह निर्णय नगरपरिषद् पार्षदों की आयोजित बैठक में किया गया है| जिसको सभी पार्षदों ने एक मत होकर मंजूरी दे दी है| बैठक में सभी पार्षदगण मौजूद थे|
गुरुवार को सोहना नगरपरिषद् सभागार में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता परिषद् चेयरमैन विभा खटाना द्वारा की गई| बैठक में सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया| उक्त बैठक प्रातः करीब 11 बजे आरंभ की गई| जिसमे नगरपरिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के बारे में था| जिसके लिए सभी पार्षदों ने अपनी मंजूरी दे दी है| विभाग उक्त प्रस्ताव को उपायुक्त गुरुग्राम को भेजकर मंजूरी लेगा| उसके बाद टेंडर आमंत्रित किये जायेगें| दूसरे प्रस्ताव में कस्बे में विकास कार्यों के लिए रिवाईज एस्टीमेट तैयार करके विकास कार्य कराए जायेंगे| विभाग वार्डों में पीने पानी की सुविधा देने के लिए वाटर एटीएम स्थापित करेगा| उक्त कार्य भूमि मिलने के बाद शुरू किया जायेगा|

नगरपरिषद् विभाग कस्बे के वार्डों से कूड़ा संरक्षण करने के लिए डंपिंग स्टेशन स्थापित करेगा| उक्त प्रक्रिया भूमि का चयन ही जाने के बाद शुरू की जाएगी| बैठक में सभी प्रस्तावों को पार्षदों ने मंजूरी प्रदान कर दी है| इस अवसर पर पार्षद विक्की लठ, मुकेश सैनी, अनिल कुमार, कमलेश नंदा, कुसुम गोयल, वेदकला शर्मा आदि के अलावा परिषद् कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, अजय पंगल, पालिका अभियंता राजपाल आदि मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *