आज़ाद इदरीसी, हसनपुर
अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर मंगलवार को हसनपुर रोड रेल थाना परिसर से रेल थानाध्यक्ष बिनोद राम के नेतृत्व में रेल पुलिस कर्मियों व स्कूली बच्चों द्वारा नशा विमुक्ति जागरुकता को ले प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी स्टेशन परिसर से शुरू होकर स्टेशन रोड,मछुआपट्टी होते हुए रेल थाना पहुंची। इस दौरान रेल पुलिस कर्मीयो ने लोगो से नशा छोड़ने के बाद के अनेकों फायदे बताए। साथ ही लोगों तक नशा निषेध का संदेश पहुंचाया गया। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष बिनोद राम ने कहा कि नशा हमारे देश व समाज के विभिन्न तबके के लोगों को अनेकों प्रकार की घातक बीमारी की ओर धकेल रहा है।
आज हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि न तो हम नशा का सेवन करेंगे न ही औरों को करने देंगे। इस मौके पर रेल पुलिस कर्मी मृतुन्जय कुमार, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, विपिन कुमार, बिनोद ठाकुर, नरेश कुमार सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे।