उत्तराखंड

दिल्ली में डकैती डालकर नेपाल भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने बनबसा में पकड़ा

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

दिल्ली के कीर्ती नगर से डकैती डालकर नेपाल को भागने की नियत से आए दस आरीपयो को बनबसा पुलिस ने मय माल स्करीपियो गाड़ी सहित किया गिरप्तार जिसमें 8 पुरुषों सहित 2 महिलाओं की भी भागीदारी थी आरपियो में क्रम से मनिबहादुर थापा पुत्र जंग बहादुर थापा 34 वर्ष निवासी हरियालपुर ओड़ा 1 जिला कैलाली नेपाल ,विमल बड़ेल पुत्र बहादुर सिंह बड़ेल,29 वर्ष निवासी गोदावरी नगर पालिका वार्ड 12 जिला कैलाली, नेपाल, हरीश दुनयी पुत्र मोहन दुनयी 30 वर्ष,हाल निवासी कीर्ति नगर नई दिल्ली, सुरेश जोशी पुत्र तुलसी प्रसाद जोशी 25 वर्ष भीमदत्त नगर पालिका वार्ड3 महेन्द्र नगर नेपाल, उत्तम बहादुर पुत्र रामबहादुर 20 वर्ष निवासी धनगढ़ी वार्ड 16 कैलाली नेपाल, देवबहादुर पुत्र मान सिंह39 वर्ष निवासी गोदारी नगरपालिका वार्ड 4 कैलाली नेपाल, मान बहादुर कार्की पुत्र हरक बहादुर निवासी गुलरिया वार्ड 5 कंचन पुर नेपाल,प्रेम परियार पुत्र चक परियार निवासी निगेली वार्ड7 कैलाली नेपाल, रेखा पत्नी मानी थापा हरियालपुर वार्ड 1 कैलाली हाल निवासी 77 मानसरोवर गार्डन कीर्ति नगर दिल्ली, प्रजल परियार निगेली वार्ड 7 कैलाली इनसे जो माल बरामद हुआ वह है भारतीय करेंसी पैसठ हजार दो सौ बीस रुपये, नेपाली छ हजार नौ सौ अमेरिकी 192 डॉलर,14 सोने की चेन,दस कड़े सोने के ,सोलह सोने की अगूंठी,तेरह लॉकेट सोने के,सतावन झुमके सोने के,चोदह फुल्ली सोने की,दो सिक्के सोने,दो पायजेब ओर दो अंगूठी चाँदी की , छह चांदी के सिक्के, आठ मोबाइल फ़ोन इस संबंध में 25 जून को दोपहर दो बजे एन एस जे चंडाक थाना कीर्ति नगर नई दिल्ली के घर पर हुई डकैती की रिपोर्ट संख्या 230/18 धारा 392 में दर्ज है इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक ने टीम को पांच हजार देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है टीम में राजेश पाण्डे थानाध्यक्ष बनबसा, एस आई देवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, सिपाही हरीश नाथ,परमजीत सिंह ,जगत सिंह, ममता अधिकारी, सभी थाना बनबसा ओर दिल्ली पुलिस की टीम थी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *