नरेश गर्ग, लाडवा : जिला योजनाकार अधिकारियों द्वारा लाडवा डेरा में बनाई गई अवैध तरीके से मनफूल सिंह की 3 एकड़ की कॉलोनी में पीला पंजा चलाया गया. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा पीले पंजे द्वारा अवैध कॉलोनी में बनाई गई मकानों के लिए नीवों को जड़ से उखाड़ा गया. जिला योजनाकार अधिकारी सतीश कुमार पूनिया ने बताया कि मनफूल सिंह द्वारा अवैध तरीके से इस कॉलोनी को काटा गया था जिसकी शिकायत मिल रही थी. उसको लेकर प्रशासन की ओर से पीला पंजा चलाकर कार्यवाही की गई है और कॉलोनी में काटे गए प्लाटों में जो नींव भरी हुई थी उनको पीले पंजे के साथ गिराया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर लाडवा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में मौजूद रहा. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में लाडवा बीडीपीओ कवर भांन नरवाल भी उपस्थित रहे.
