झारखण्ड

ऊपरघाट के विकास को लेकर सरकार गंभीर, विशेष ग्राम सभा से बदलेगी तस्वीर

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के विकास को लेकर सरकार गंभीर दिख रहीं है। सरकार के नुमांइदे शुक्रवार को ऊपरघाट के विभिन्न पंचायतों में बोकारो डीसी मृत्युजय वर्णवाल के आदेश में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों से पंचायत के गांव, टोला व मुहल्ले में निजी व सार्वजनिक विकास योजनाओं का सभा में निष्पादन कर चयनित किया। ऊपरघाट के पेंक, काच्छो, गोनियांटो, नारायणपुर, पलामू, मुंगो-रगांमाटी, पोखरिया पंचायत के विभिन्न राजस्व गांवों में सरकार के बडे़ नुमाइंदे पहंुचे। इस दौरान कंजकिरो पंचायत के राजस्व गांव पिपराडीह व बरई पंचायत के राजस्व गांव हरलाडीह, घोषको व जूडामना में बोकारो एडीएसएस रविशंकर मिश्रा व डीएसओ नीरज सिंह ने लाभुकों से विकास योजनाओं का आवेदन लिया। एडीएसएस रविशंकर मिश्रा व डीएसओ नीरज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विशेष ग्राम सभा कर पंचायत के अंतिम लोगों तक योजनाओं का लाभ मिल सके। ताकि पिछड़ा क्षेत्र का संर्पूण विकास हो सके। ग्रामीणों व लाभुकों ने बकरी शेड़, सिंचाई कुप, तालाब, सड़क, चाहरदिवारी, डोभा, सोलर लाईट, मांझी हाऊस, सामुदायिक भवन, चापाकल आदि योजनाओं का स्वीकृति के लिए सरकारी नुमांइदों को आवेदन दिया। विशेष ग्राम सभा में मुख्य रूप से कंजकिरो मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, कौशिल्या देवी, पंसस उर्मिला देवी, मेघनाथ तुरी, पंस भरतलाल स्वर्णकार, आरएस मनोज कुमार, एचएम प्रेमनारायण प्रेमी, ब्लाॅक हेड नंदलाल महतो, मुखिया प्रतिनिधि बली रजक, उप मुखिया बिजय वर्मा, बाबूलाल महतो, परमेश्वर महतो, स्वंय सेवक अशोक कुमार महतो, बिहारीलाल तुरी, चंद्रशेखर महतो, बिनोद मुर्मू, घनश्याम मांझी, महेश तुरी, जयप्रकाश महतो, हेमलाल महतो, श्यामसुंदर महतो, मंगरा ठाकुर सहित सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *