पंजाब

पुलिस ध्यान दे कि नशे के मामलों में कोई बेगुनाह न फंसे : हिमांशु

Share now

पटियाला : समाज सेवक हिमांशु झा ने कहा कि राज्य में नशों के कारण पिछले 32 दिनों में 42 मौतें हो चुकी हैं और ये आंकड़ा दिन प्रतदिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जो नशे के सौदागरों के लिए जो फांसी की सजा के लिये पैरवी गृह मंत्रालय को की है वह सराहनीय है। बस उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मामले में कोई भी बेगुनाह न फंसे और बड़ी संजीदगी से इस मामले की जांच पड़ताल की जानी चाहिए। पुलिस विभाग को चाहिए कि वह नशा पीड़ितों को जेलों में डालने के बजाए नशे के सौदागरों को जेल में डाले। दूसरी तरफ जो नशा पीड़ित युवा नशे में फंस चुके हैं उन्हें इस दलदल से बाहर निकालने के लिए उनके घर मोहल्ले और गांव वालों को मिलकर उनका साथ देना चाहिए। जिस तरह से किसी कैंसर पीड़ित के लिए उसके परिजन, दोस्त, रिश्तेदार आदि सब जी जान से जुट जाते हैं ठीक उसी प्रकार नशे के पीड़ित के लिए भी हमें ऐसे ही सहयोग की आवश्यकता है।

https://youtu.be/zJ521G5n0sY

झा ने कहा कि नशे के पीड़ितों के इलाज का भी सारा खर्च (जिसमें उनके खाने पीने लेकर दवाइयां और रहने तक का खर्च शामिल है ) पंजाब सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। फिर भी न जाने क्यों लोग इन नशा मुक्ति केन्द्रों में जाने से कतराते हैं। हिमांशु झा ने कहा कि वह जल्द ही नशे को लेकर जिले भर में पुलिस प्रशासन और सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर एक मुहिम छेड़ेंगे। अगर आपके आस पास भी नशे से पीड़ित याा नशे के सौदागर हैं तो कृपया उनकी जानकारी मोबाइल नंबर 7508512904 पर  दें.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *