झारखण्ड

बीस हजार के लिए दोस्त ने कर दी हत्या

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अन्तर्गत बोदरो गांव निवासी स्व सरजू ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र संजय ठाकुर की हत्या गांव के ही दोस्त चंदन सोनार ने अपने मौसरे भाई पप्पु सोनार के साथ मिलकर कर महज बीस हजार रूपया मांगे जाने के कारण रविवार की अहली सुबह चार बजे गांव के बीच चौपाल पर शव फेंक फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ,नावाडीह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, एसआई अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर भादवि की धारा 302 /34 के तहत् मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्डम हेतू चास भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी गांव से फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

https://youtu.be/zJ521G5n0sY

घटना के संबध में मृतका की पत्नी झानो देवी ऊर्फ भुखली ने बताया कि उसके पति के नाम नावाडीह प्रखंड कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की स्वीकृति मिली थी जिसके निर्माण हेतू उसे द्वतीय किस्त के रूप में चालीस हजार रूपया मिला था रूपया मिलने के बाद पति के दोस्त गांव के ही स्व बलराम सोनार के पुत्र चंदन सोनार ने बीस हजार रूपया यह कहकर ले लिया कि कुछ दिन बाद लोटा देगें जब एक सपात्ह बाद रूपया मांगने लगा तो बीते गुरूवार को वह लडाई झगड़ा करने लगा इसी बीच चंदन ने अपने मामा की लड़की की शादी में काम करने के बहाने गिरीडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चतरो अपने मौसरा भाई धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के चंदोर गांव निवासी पप्पु सोनार के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह सात बजे गांव से ले गया जहां वे दोनो भारी हथियार से जख्म कर संजय ठाकुर की हत्या कर दी ओर रविवार की अहली सुबह लगभग चार बजें बोदरो गांव के चोपाल पर शव को फेंक कर चलते बनें।शव देखने से स्पष्ट प्रतीत होती है कि सर ,हाथ एवं पेट पर गंहरा चोट के निशान है।


अनाथ हुुए विकास व सीमा 
बोदरो गांव निवासी संजय ठाकुर अत्यंत ही गरीब व दैनिक मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था उसे इस वर्ष नावाडीह प्रखंड कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था जिसके कारण वह अपनी झोपडी तोडकर आवास निर्माण कर रहा था भवन निर्माण के कारण वह अपनी पत्नी झानो देवी ,14 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी एवं 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को अपने ससुराल भेज दिया था पैसा को लेकर आरोपी सह दोस्त चंदन सोनार के द्वारा संजय ठाकुर की हत्या किए जाने के बाद इनकें पुत्र व पुत्री आनाथ हो गई , घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को सभी परिवार गांव लोटें जहां दोनो के चिखभरी कंदन सें पुरा गांव गमगीन हो उठा।दोनो बच्चों सहित पत्नी ने विलाप करते हुए कहा कि घरवा में कैसे रहबों ,हमर बच्चा सब के अनाथ कर देलों गे माई।
विधायक ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश :
घटना की सूचना दुरभाष पर मिलते हुए डुमरी विधायक जगरनाथ महतो बोदरो गांव पहुंचे ओर शौकाकुल परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा नावाडीह पुलिस को उचित जांच पड़ताल कर दोषी के विरूध कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, कहा कि मामले में दोषी बचें नही ओर निर्दोष फंसें नही, मामले में आरोपी ने मानवता को तार तार कर शव परिजनों को ना सोंप कर चौपाल पर फेंक कर साबित कर दिया है कि उसनें हत्या की है पुरे प्रकारण में पुलिस गहराई से जांच करें ओर दोषी को सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। मौके पर विधायक के आलावे पंसस सुधीर स्वर्णकार , विनय प्रसाद महतो ,प्रदीप वर्मा ,राजू सोनार ,चक्रधारी सिंह ,दिनेश सोनार ,अनिल सोनार ,सुरेश महतो ,गणेश सोनार ,देवनारायण ठाकुर ,सहदेव ठाकुर आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *