उत्तराखंड देश

अर्द्धमूर्छित अवस्था में पहुंचे एनडी तिवारी, ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा नीचे गिरा

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

उत्तराखंड व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है, उनकी किडनी ने पिछले 36 घण्टों से काम करना बंद कर दिया है. वह इस वक़्त किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं व अर्धमूर्छित अवस्था में बने हुए हैं । उनका Blood Transfusion भी अभी जारी है। Kidney failure के लिए उन्हें Dialysis दिया गया है ।
Acute Infection के लिए उन्हें Antibiotics और Antifungal Medicine दी जा रही हैं।
आज सुबह से Blood-Pressure बहुत अधिक नीचे चला गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए दवा दी जा रही है। उन्हें बाएँ पैर में DVT(Deep Vain Thrombosis) भी है जिसके उपचार के लिए अभी Doctor विचार कर रहे हैं । कुल मिलाकर पंडित जी की स्थिति बहुत गंभीर है ।
उनकी धर्मपत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी जी व पुत्र श्री रोहित शेखर तिवारी जी लगातार उनकी सेवा में लगे हुए हैं। Dr. Col.J.D. Mukherjee (Neurologist) व आई.सी.यू. के डॉक्टर्स की Team लगातार पंडित जी की देखभाल कर रहे हैं ।
आपको याद दिला दें कि पंडित जी को ब्रेन-स्ट्रोक आने के कारण 20.09.2017 को दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स में भर्ती कराया गया था आज इस अस्पताल में माननीय तिवारी जी को लगभग दस महीने हो गए हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *