पंजाब

सील हुआ बजाज टाइल्स का शोरूम, दीवार तोड़कर बनाने लगे मालिक, रात के अंधेरे में सामान भी निकाल रहे 

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में नहर के पास बना बजाज टाइल्स का अवैध शोरूम सील लगने के बावजूद दीवार तोड़कर दोबारा से बनाना शुरू कर दिया गया है| दिनदहाड़े खुलेआम चोरी की बिजली से काम किया जा रहा है| इस अवैध निर्माण कार्य के लिए एक शोरूम से दूसरे शोरूम को अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन दिया गया है| इस तरफ ना तो नगर निगम के अधिकारियों की नजर पड़ी है और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियों की| नगर निगम द्वारा लगाई गई सील भी तोड़ने का प्रयास किया गया है| इतना ही नहीं नियमों और कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए साइड से दीवार तोड़कर अंदर शोरूम को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है|

साइड से तोड़ी गई शोरूम की दीवार जहां से रात के अंधेरे में निकाला जाता है सामान और अवैध निर्माण के लिये भी इसी दीवार से ले जाई जाती है निर्माण सामग्री.दिन में लगा देते हैं बोर्ड.

रात के अंधेरे में साइड से तोड़ी गई दीवार के रास्ते मार्बल वह अंदर रखा गया सामान भी बाहर निकाला जा रहा है. काफी सामान बाहर निकाल भी जा चुका है. शोरूम के मालिक ने बताया कि हमारा शोरूम नगर निगम ने सील कर दिया है और अंदर हमारा सामान रखा है तो क्या करें सामान तो हमें निकालना ही था इसलिए हमने साइड से दीवार तोड़ दी और हम सब सामान निकाल रहे हैं|
बता दे कि जिस शोरूम को सील किया जाता है उस सील को तोड़ना कानूनन अपराध है साथ ही उस शोरूम से अंदर चोरी छुपे सामान निकालना भारतीय दंड संहिता के तहत गैर कानूनी अपराध है| इसके लिए जेल की सजा का भी प्रावधान है|

बजाज टाइल्स का सील किया गया शोरूम और चल रहा काम.ो

बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने की वजह से नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर प्रेम गिल की ओर से इस शोरूम को सील कर दिया गया था| इसके बावजूद शोरूम मालिक ने अपना फायदा उठाने के लिए सारे कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दीं| शोरूम के बाहर ही लेबल लगाकर अंदर का सामान अवैध निर्माण कार्य के लिए तैयार किया जा रहा है| इस संबंध में जब बिल्डिंग इंस्पेक्टर प्रेम दिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी अब मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *