देश

सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील को थप्पड़ जड़ा मौलाना ने, क्या हो गया है समाज को

Share now

आज एक टीवी चैनल पर हो रही बहस में एक मौलवी ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील को थप्पड जड़ दिए । लाइव बहस में जो चैनल करा रहे हैं उसमें किसी दिन हत्या भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए । शो में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान जब बरेली की निदा खान पर एक मौलाना के फतवे की बात चली तो मौलाना एजाज अरशद कासमी ने फराह फैज पर हाथ उठा दिया। फराह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और तीन तलाक की मुख्य याचिका कर्ता। निदा खान भी लाइव शो से जुड़ी थीं जो खुद तीन तलाक की पीड़ित महिला हैं । इसके पहले मौलाना इसी बहस में शामिल अबंर जैदी के साथ बदसलूकी कर चुके थे। फिलहाल मौलाना पुलिस की गिरफ्त में हैं ।. आखिर इतनी असहिष्णुता क्यों । महिलाओं के अधिकार देने के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों । देखें, अरब बदल रहा है, दुनिया बदल रही है । महिलाओं के अधिकार को लेकर इस्लामिक देशों में भी क्रांति आ रही है… फिर हिन्दुस्तान को क्यों नहीं बदलने देते। यह बड़ा सवाल है। फिलहाल बड़ी बड़ी बातें करने वाले सबकी जबान बंद है और लेखन को काठ सा मार गया है। शर्मनाक है यह व्यवहार ।. मेरे कुछ मित्रों और कुछ समाचार पत्रों ने मेरा ध्यान इस ओर आकर्षट किया है कि पहले महिला ने मारपीट शुरू की थी। यह भी उतना ही निंदनीय है जितना मौलाना का व्यवहार । हां यदि मौलाना अपना मानसिक संतुलन कायम रखते और खुद हिंसा न करते तो वह ही समाज में प्रसंशा के पात्र होते। पर ऐसे हालात में मानसिक संतुलन बनाए रखना हर किसी के बूते का नहीं । क्यों कि टीवी चैनल नहीं देखता इसलिए पूरी जानकारी एक अखबार जिसमें काम कर चुका हूँ की जानकारी पर निर्भर था। उस समाचार माध्यम ने भी भरोसा तोड़ा है, अब क्रास चैक करना होगा ही।

(साभार – वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी के फेसबुक वॉल से)

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *