हरियाणा

सैकड़ों वर्षों बाद शिव कुंड के पास सीवर डालने की मिली मंजूरी

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना के धार्मिक तीर्थस्थल शिव कुण्ड के समीप रहने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है| उक्त एरिया सैंकड़ों वर्षों से सीवर लाईन प्रणाली से वंचित था जिसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर लाईन डाले जाने की मंजूरी दे दी है|

विभाग उक्त कार्य शीघ्र शुरू कराएगा| ऐसा होने से वर्षों से सीवर लाईन से वंचित नागरिकों को काफी सुविधा मिलने की संभावना है| विभागीय अधिकारियों का दावा है कि बरसात के पश्चात् उक्त कार्य को शुरू करा दिया जाएगा| योजना का टेंडर दे दिया गया है|
विदित है कि सोहना कस्बे के वार्ड नंबर-15 में रहने वाले नागरिक काफी अरसे से सीवर लाईन सुविधा से वंचित थे| वार्ड के अंतर्गत आने वाले शिव कुण्ड से हलवाईवाडा, नेहरु बाजार, जियाराम चौक से लेकर गर्म खेल तक सीवर सुविधा सैंकड़ों वर्षों से नहीं थी| उक्त एरिया में रहने वाले नागरिकों ने तीर्थस्थल शिव कुण्ड की पानी निकासी लाईन में ही अपने सीवर कनेक्शनों को कनेक्ट कर डाला था जिसके चलते उक्त लाईन के ओवरफ्लो होने पर सीवर का गंदा व दूषित पानी तीर्थस्थल के स्नान घरों में पहुँच जाता था| इस समस्या को लेकर नागरिकों ने कई बार राजनेताओं व अधिकारियों के समक्ष गुहार भी लगाई थी किन्तु समस्या जस-की-तस बनी रही| स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग को जब उक्त समस्या की भनक लगी तो उन्होंने मौका-मुआयना करके योजना तैयार कर डाली तथा प्रस्ताव को सरकार के समक्ष मंजूरी के लिए भेज दिया था| बता दें कि उक्त एरिया लाल डोरा क्षेत्र में आता है जहाँ पर सैंकड़ों परिवार पुस्तैनी रूप से निवास करते हैं| हाल ही में सरकार ने योजना को मंजूरी देकर अमलीजामा पहनाने के आदेश विभाग को दे दिए हैं| विभाग के जेई खुर्शीद ने बताया कि सीवर योजना का टेंडर छोड़ दिया है जिसका कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा|d

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *