नीरज सिसौदिया, जालंधर
यहां ना कोई दरिया है और ना कोई समुंदर, नहीं हुई झील या कोई तालाब फिर भी यहां किश्तियां चलती हैं| 12 महीने नहीं लेकिन सावन के महीने में जरूर चलती हैं| किश्तियों का इन्हें शौक नहीं लेकिन सियासी रहनुमाओं को आईना दिखाने के लिए यहां किश्तियां चलाई जाती हैं|
दरअसल, निचला इलाका होने के चलते बरसात का पानी सोडल रोड पर अक्सर घुटनों से भी ऊपर पहुंच जाता है| पिछले कई दशकों से यही हाल है| कई बार तो छोटे बच्चे डूबते-डूबते बचे हैं| पिछले 10 साल यहां अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने राज किया मगर बरसाती पानी की समस्या से सोढल रोड और आसपास के लोगों को निजात नहीं दिला पाए| जब चुनाव सिर पर आए तो पूर्व विधायक केडी भंडारी ने स्टॉर्म सीवरेज का एक प्रस्ताव पास करवाया| हैरानी की बात तो यह है कि 10 साल तक भंडारी को स्टॉर्म सीवरेज की याद नहीं आई और जब इलेक्शन सिर पर आया तो उन्हें यह महसूस हुआ कि इलाके के लोगों को स्टॉर्म सीवरेज की जरूरत है और प्रस्ताव पास करने का दिखावा किया|
अब यही प्रोजेक्ट वर्तमान विधायक बावा हेनरी के गले की फांस बन गया है| बावा हेनरी का कहना है कि जब वह सत्ता में आए और उन्होंने इस प्रोजेक्ट का अध्ययन किया तो इसका बजट बहुत ही ज्यादा था जबकि इससे बेहतर प्रोजेक्ट इसकी आधी राशि में ही लगाया जा सकता है| फिजूलखर्ची के चलते बावा हैनरी ने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल करा दिया और नए प्रोजेक्ट की बुनियाद रखनी शुरू कर दी है लेकिन केडी भंडारी अपने प्रोडक्ट को बेहतर मानते हैं| जब जब बरसात होती है भंडारी अपना राग अलापने लगते हैं|
ऐसे में सवाल यह उठता है कि बावा हैनरी के विधायक बनने के डेढ़ वर्ष में ही भंडारी को जनता का दर्द याद आ रहा है लेकिन अपने दस वर्ष के कार्यकाल में उन्हें इलाका वासियों की याद क्यों नहीं आई? जनता ने भंडारी को 10 साल दिए भंडारी सोढल रोड की समस्या को हल नहीं कर सके| वह चाहते तो इसे अपने कार्यकाल के शुरूआती वर्षों में ही हल कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर वह इस समस्या का समाधान कर देते तो उनके पास सियासी हथियार के रूप में ऐसा कुछ नहीं रहता जिससे वह बावा हैनरी पर वार कर पाते|
केडी भंडारी से विरासत में मिली समस्याओं का बोझ अब बावा हैनरी के सिर पर आ गया है| बावा हैनरी ने विधायक बनते ही इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए थे लेकिन सरकार के खाली खजाने के चलते स्टॉर्म सीवरेज का नया प्रोजेक्ट अमल में नहीं आ सका सर्दी पड़ रही है बाबा हैनरी को| हैनरी का प्रयास अब रंग लाने वाला है| जल्द ही स्टॉर्म सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए टेंडर लगाए जाने की खबर है| उम्मीद जताई जा रही है कि अगली बरसात में सोढल वासियों को समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी|