जालंधर : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन की ओर से नए कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा को नगर निगम जालंधर का चार्ज संभालने पर यूनियन की तरफ से उनका। सवागत किया गया। इस मोके पर यूनियन के प्रधान पवन बाबा , रिम्पी कल्याण, गोपाल खोसला , अशोक वाल्मीकि , माही लाल, राजेश कुमार ,और उनके साथ ड्रावर यूनियन के प्रदान अरुण कल्याण, शाम लाल गिल, सिंधू , मुनीश बाबा , विक्की , राजू थे.
