नीरज सिसौदिया, जालंधर
अपने घर में काम करने वाले नाबालिग युवक की मौत के बाद धारा 370 का आरोपी जसविंदर सिंह राजू खुलेआम घूम रहा है मगर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही| वह आए दिन नया बाजार और अन्य इलाकों में घूमता रहता है इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं कर रही| ऐसा ही नजारा आज सुबह नया बाजार में देखने को मिला|
देखें लाइव वीडियो
आज सुबह नया बाज़ार में नगर निगम की की पुलिस फोर्स के साथ अवैध निगरानी के लिए आई थी| इस दौरान मौके पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र बेरी की पत्नी और पार्षद उमा बेरी, कांग्रेस पार्षद शैरी चड्ढा और कांग्रेस पार्षद राधिका पाठक के पति अनूप पाठक मौके पर पहुंचे| इस दौरान जसविंदर सिंह राजू भी मौके पर पहुंचे और दुकानें तोड़ने का विरोध करने लगा| 4 नंबर पुलिस थाने में राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज है| 4 नंबर थाना यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही है इसके बावजूद पुलिस ने राजू को गिरफ्तार नहीं किया| रमेश क्रॉकरी की दुकान पर सारी कार्यवाही लिखित में जसविंदर सिंह राजू ने की और नगर निगम की टीम भी उसके साथ थी| साथ में नगर निगम की पुलिस फोर्स पहुंची हुई थी लेकिन चार नंबर थाना पुलिस को राजू नजर नहीं आ रहा|
सूत्र बताते हैं कि राजू का एक मित्र गगनजीत सिंह जो कुछ समय पहले तक अमृतसर में डीएसपी के पद पर तैनात था वह राजू की मदद कर रहा है | जिसके चलते पुलिस इस मामले में राजू को गिरफ्तार नहीं कर रही| अब सवाल यह उठता है कि एक नाबालिग की मौत जैसे गंभीर मामले में पुलिस इस कदर लापरवाही बरत रही है तो फिर इंसाफ कैसे मिलेगा? अारोपी बाजार में खुला घूमे और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहे तो इंसाफ की उम्मीद किससे की जाए? इस संबंध में जब 4 नंबर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है, उसकी तलाश की जा रही है. वह अभी फरार चल रहा है| जैसे ही उसका कोई सुराग लगेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा| जब उनसे पूछा गया कि राजू तो खुलेआम बाजार में घूम रहा है उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि हमें राजू नहीं मिला इस कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका|