हरियाणा

तीन माह में ही निकल गया शहर की सड़कों का दम

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी
कुरुक्षेत्र में आज कल हर जगह सड़कों के नवीनीकरण का काम चल रहा है। सरकार तो इस काम के लिए पूरा बजट दे रही है पर लोकल सांसद इस पर शायद पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। रेलवे रोड जिस के 6 लैन का काम था 1 साल तक लोगों को परेशानी में डाले रखा पर जब राहगीरी में सीएम के आने का प्रोग्राम बना तो आनन फानन में सड़क का निर्माण पूरा किआ गया अब भी यहाँ डिवाइडर और फुटपाथ का काम अब भी कछुए की गति से चल रहा है।

करीब 17 करोड़ खर्च करने के बाद भी सड़क पर घटिया मटेरियल का प्रयोग किया गया है जो प्री मोनसून में ही टूट गई है। सड़क बनने के बाद इस सीवर के लिए गुरुद्वारा चौंक और गोलबैक के पास तोडा गया। इसी तरह आजाद नगर में नरका तारी जाने वाली सड़क और गलियां 1 साल से टूटी हुई हैं जहाँ बारिश में गारा बन गया है पर 1 साल बीतने के बाद भी पूरी नहीं बन पाई है और लोगों की परेशानी का कारण बानी हुई है। झांसा रोड भी अभी बनी थी पर बीच में आधा किलोमीटर सड़क दुबारा तोड़ कर बन रही है। रेलवे रोड भी परशुराम चौंक तक टूटी हुई है। शहर की कई गलियां जो ठीक हाल में हैं उन्हें तोड़ कर नया बनाया जा रहा है और जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है। इसी तरह पिपली रोड पर चौड़ीकरण के नाम पर सैंकड़ों पेड़ काट गएऔर इस सड़क पर नगर पालिका के बजट से करीब 10 लाख लगा कर खडे भरे गए थे पर अब पहली बरसात में ही सड़क टूट गई है और इस पर बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं जो आये दिन दुर्घटना का कारण बनते हैं। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार में सी एम तो काम में पैसे की कमी नहीं होने दे रहे पर स्थानीय विद्यायक इस पैसे का सही प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में जब नगर पालिका अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा की सड़क पर खड़े भरने का काम शुरू हो जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *