पिथौरागढ़। सीमान्त यूथ मोर्चा के नौजवानों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की सुध न लेने और उनके फोन रिसीव नहीं करने से नाराज होकर सांसद अजय टम्टा का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सांसद और उनके प्रतिनिध क्षेत्रवासियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
सीयूमो के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ग्वाल के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकताओं ने यहां सिमलगैर बाजार में सांसद अजय टम्टा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान हुई जनसभा में श्री ग्वाल ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लोग परेशान हैं और जब हम उनकी समस्या के लिए सांसद को उनके मोबाईल पर फोन कर रहे हैं तो वह फोन नहीं उठा रहे है। कहा कि उनके प्रतिनिधि को भी कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। कहा कि जब जनता का फोन रिसीव नहीं कर रहे हो तो पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है, अपने पद से तत्काल इस्तिफा दो। सीयूमो नगरध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि सांसद सिर्फ रसूखदारों के लिए बने है, उन्हें आम जनता से केई लेना-देना नहीं है। कहा कि क्षेत्र में आने पर सांसद का विरोध किया जायेगा। सभा को सुरेश जोशी, कैलाश कठायत, प्रमोद कुमार, लक्ष्मण बिष्ट, गौतम लोहनी, जितेंद्र कुमार, विनय भाटिया, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अजय लोहिया, राहुल खत्री, नवीन शर्मा ने अपने विचार रखे।