दिल्ली

पूर्ण आजादी के लिये देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना होगा : मलिक

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

मटिया महल विधानसभा हलके में आर.डब्ल्यू.ए, जी.बी.पन्त अस्पताल क्वार्टर्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. ध्वजोहरण मुख्यअतिथि आप के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी एवं मटिया महल विस हलके के  अध्यक्ष- शकील मलिक, विशिष्ट अतिथि विधानसभा क्षेत्र के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नईम मलिक, संयुक्त सचिव शमशुद्दीन, वार्ड-88 उपाध्यक्ष-शाहनवाज़, उपाध्यक्ष अाफ्ताब अहमद, आर.डब्लू.ए.अध्यक्ष अजय आनंद, मदन लाल,सुधीर कुमार,देवी सिंह,राजेन्द्र कुमार,सैफुल्लाह,आदि ने संयुक्त रूप से किया।


मौकेे पर शकील मलिक ने कहा कि यूँ तो सैकड़ों वीर क्रांतिकारियों के बलिदान के उपरान्त 15 अगस्त 1947 को देश आज़ाद हो गया परन्तु आज भी कुछ देश विरोधी मानसिकता वालों  ने भारत को धर्म, ज़ात-पात और ऊंच-नीच की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है।भ्र्ष्टाचार चर्म पर है अतः असली और पूर्ण आज़ादी के लिए देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना होगा जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक को आगे बढ़ कर हिस्सा लेना होगा और तभी पूर्ण आज़ादी का उद्देश्य पूरा होगा।


विशिष्ट अतिथि नईम मलिक ने अपने संबोधन में स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का अनुरोध करा, नईम मलिक ने कहा कि आज हम अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में इस्तमाल होने वाली प्रत्येक वस्तु विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित ही प्रयोग कर रहे हैं जिस कारण देश के छोटे बड़े उद्योग या तो समाप्त हो गए हैं या आहिस्ता आहिस्ता समाप्त हो रहे हैं अतः हमें देश की तरक्की के लिए स्वदेशी अपनाना होगा।
अन्य वरिष्ठ वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और इस मौके पर सभी ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ ली।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *