झारखण्ड

जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी ने सुनीं समस्याएं

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 

बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत सचिवालय भवन प्रांगण में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां ग्रामीणों ने जनता दरबार मे उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ महतो,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा,अंचल निरीक्षक सुरेश प्रसाद वर्णवाल इत्यादि को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के पास पीएम आवास योजना, पेंशन योजना, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, शौचालय, पशुशेड निर्माण आदि के लिये आवेदन भी जमा कराये।वही पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया।यहां बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमरंजन ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए उनके अपने ही पंचायत में समस्याओं के निदान करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं।

जनता दरबार के माध्यम से पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद होने से उनके समस्याओं का निदान करने में आसानी होती है।प्रशासन के द्वारा लगाए गए जनता दरबार में पदाधिकारी छायेदार पंडाल के अंदर बैठे थे तो दूसरी तरफ ग्रामीणों के लिये खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी।परन्तु चिलचिलाती धूप के कारण कुर्सियां खाली थी।कुछ मौके पर तो पदाधिकारी जनता का इंतजार करते हुए नजर आए।कई बार तो ग्रामीणों एवं मुखिया के बीच हल्कि बहस भी हुई। इस अवसर पर गोमिया प्रमुख गुलाब चंद हासदा,स्थानीय मुखिया रामवृक्ष रविदास, होसिर पूर्वी मुखिया रामलखन प्रसाद,पसस महेश रविदास, उपमुखिया नन्दू प्रजापति,भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, बसपा के गोमिया विधानसभा प्रभारी अजय रंजन,नारायण रविदास, अशोक रविदास, रंजीत प्रजापति, पंचायत सेवक मदन रजक,राजस्व कर्मचारी लालमोहन दास,कृपाशंकर शम्भू, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका,सहायिका, एएनएम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *