देश

लड़की ने की मोहब्बत, लड़के ने बेवफाई, फिर आंसुओं की कीमत 3 लाख लगाई

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
कल तक जिन आंखों में दुल्हन बनने का ख्वाब था आज उन निगाहों में आंसुओं का सैलाब था| सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाला आज सात फेरे तक लेने को तैयार नहीं था| 4 साल की मोहब्बत का सफर आंसुओं की मंजिल पर आकर खत्म हो गया। खामोशियों को तोड़ती उसकी सिसकियां बेबसी की दास्तां चीख-चीखकर बयां कर रही थीं। मोहब्बत के शीश महल इस कदर टूट कर बिखरेंगे उसने सपने में भी नहीं सोचा था| किस्मत की लकीरें आंसुओं का सैलाब भी नहीं मिटा सका| न उम्मीदों को पंख लगे और न सपनों ने परवाज भरी| बेबस निगाहों में अब कोई आस नहीं थी| अब उन निगाहों ने ख्वाब देखने बंद कर दिए थे.


लगभग 5 साल पहले गुरदासपुर की सिमरन (बदला हुआ नाम) आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में कुछ अरमान लेेकर जालंधर आई थी| यहां एचएमवी कॉलेज के पास एक हॉस्टल में रहने लगी| शुरू शुरू में सब ठीक चल रहा था| सपनों की मंजिल हासिल करने के लिए उसे रास्ता भी मिल चुका था| एक निजी कंपनी में उसे जॉब मिली| लगभग 4 साल पहले उसकी मुलाकात खोदियां मोहल्ला में रहने वाले एक युवक से हुई| मुलाकात कब दोस्ती में बदल गई और दोस्ती ने कब मोहब्बत की शक्ल ले ली उसे पता भी नहीं चला| सब कुछ इतना हसीन था कि इस दर्दनाक अंत का उसे एहसास भी नहीं हुआ| 4 साल की मोहब्बत को सिमरन शादी का नाम देना चाहती थी लेकिन उसका आशिक बेवफा निकला| शादी के लिए सब तैयार थे| गुरदासपुर के एक पैलेस में धूमधाम से उसकी सगाई भी हुई| शादी की तारीख भी तय हो गई लेकिन इससे पहले कि सिमरन का दुल्हन बनने का अरमान पूरा होता उसके प्रेमी की बेवफाई सामने आ गई| प्रेमी ने सिमरन से शादी करने से साफ इनकार कर दिया| बेइंतहां दर्द झेल रही सिमरन के पास अब कोई चारा न था| आशिक पर गुस्सा आया तो सिमरन थाने पहुंच गई| 4 साल की मोहब्बत का ऐसा खौफनाक अंत वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी| मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली| सिमरन ने जिसे अपना सब कुछ सौंप दिया था उसी ने सिमरन का सब कुछ लूट लिया | सिमरन जिंदगी के दोराहे पर खड़ी थी लेकिन उसने हार नहीं मानी| सिमरन के आशिक को जैसे ही पता चला कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तो वह गिरफ्तार होने से बचने के बहाने ढूंढने लगा| उसके मां-बाप ने भी उसका पूरा साथ दिया और पुलिस में उसकी गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखवा डाली| पुलिस ने छानबीन की तो 3 दिन में ही सारा भेद खुल गया| लड़का कहीं गायब नहीं हुआ था उसे खुद घर वालों ने ही छुपाया था| इसके बाद पुलिस ने लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया| एक माह जेल में रहने के बाद लड़के के पिता को जमानत मिल गई लेकिन लड़का अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था| वह देश छोड़कर जा चुका था| सिमरन को अब भी इंसाफ की उम्मीद थी। मामला अदालत में पहुंच चुका था लेकिन सिमरन की जिंदगी तबाह करने वाला अब चोरों की तरह भाग रहा था| जब लड़के के परिवार को यह एहसास हो गया कि अब वह किसी भी सूरत में पुलिस से नहीं बच सकते तो उन्होंने सिमरन के आंसू खरीदने की कोशिश शुरू की| एक नेता के घर दोनों का समझौता हुआ| पहले बात 10 लाख की हुई फिर छह लाख और अंत में सिमरन के आंसुओं की कीमत ₹300000 लगाई गई| सिमरन को यह मंजूर नहीं था लेकिन हालात के आगे वह बेबस हो चुकी थी|

कहीं ना कहीं सिमरन के दिल में अब भी उसके लिए थोड़ी सी जगह जरूर थी| वह यकीन नहीं कर पा रही थी कि उसके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले इंसान ने उसे धोखा दिया है| कल एक पूर्व पार्षद के घर लड़के के परिजन आए| पूर्व पार्षद ने लड़की को भी बुलाया| समझौते के कागजातों पर हस्ताक्षर हुए और लड़के के परिजन सुकून की सांस लेते हुए वहां से चलते बने| सिमरन की आंखों का समंदर अब भी सूखा नहीं था| लड़के के परिजनों के जाते ही सिमरन के दिल का दर्द उसकी आंखों से छलक उठा| लड़की वाले उसे पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपये दे गए थे| सिमरन रो-रो कर बस इतना ही कह रही थी कि मुझे पैसे नहीं चाहिए मेरी तो जिंदगी तबाह कर दी उसने लेकिन वह भी चैन से नहीं रहेगा| जिस तरह उसने मेरा दिल तोड़ा है वह कभी जिंदगी में सुखी नहीं रह पाएगा| सिमरन के पास अब उसकेे लिये बददुआ के सिवाय कुुुछ नहींं था.
सिमरन ही नहीं जिस किसी ने भी उसकी दास्तां सुनी उसकी आंखें भर आईं और वह सिर्फ एक ही बात कहता कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि सिमरन के आशिक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया| बेहद खूबसूरत और अपने पैरों पर खड़ी सिमरन अभी एक निजी कंपनी में जॉब करती है| उसके पास सब कुछ है सिवाय  सच्ची मोहब्बत के.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अपना दिल बहलाने के लिए एक बेकसूर मासूम की जिंदगी दांव पर लगा दी गई| प्यार की आड़ में ऐसा खिलवाड़ पहले भी होता रहा है| बिना सोचे समझे मोहब्बत का अंजाम कई बार इस रूप में भी भुगतना पड़ता है| सिमरन समझदार थी कि उसने कोई गलत कदम नहीं उठाया| उसके पास एक और मौका है नई जिंदगी शुरु करने का और अपनी नई दुनिया बसाने का लेकिन सिमरन की कहानी से भोली भाली मासूम लड़कियों को जरूर सबक लेना चाहिए जो आसानी से प्यार के जाल में फंस जाती हैं| ध्यान रखना जो आज सिमरन के साथ हुआ वह कल आपके साथ भी हो सकता है| इसलिए मोहब्बत करें लेकिन सोच समझकर| सपनों की बुनियाद पर दिल के रिश्ते नहीं बना करते| रिश्तो की डोर मजबूत करनी है तो समझदारी की ईंट रखना भी जरूरी है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *