सोहना, संजय राघव
सोहना कस्बा मैं बालूदा रोड पर धर्म वाटिका परिसर में साईं बाबा कथा का आयोजन किया जा रहा है जो कि 6 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा साईं कथा का आयोजन महिला मंडल बालूदा रोड पर स्थित घरेलू महिलाओं द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें सोहना वासियों एवं गणमान्य लोगों का भी पूरा योगदान मिल रहा है. साईं कथा के शुभारंभ से पहले महिलाओं द्वारा प्रातः कलश यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें महिला मंडल सोहना सुनीता मदान संदीप मदान सरोज मदन नीरा मलिक ज्योति खुराना उषा छाबड़ा मीनाक्षी बत्रा सरिता शर्मा आदि महिलाओं ने शहर के मुख्य बाजारों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने फूलों की बरसात भी की भव्य कलश यात्रा को देख लोगों की भारी भीड़ देखने को उम्र पड़ी महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा लोगों को अपने प्रति आकर्षित कर रही थी समाज सेवी डब्बू मदान ने बताया कि साईं संध्या कथा का आयोजन तीन दिवसीय 6 सितंबर से 8 सितंबर तक दोपहर 3:00 बजे से साए 7:00 बजे तक होगा साई कथा वाचक श्री शुभरम वहल अपने प्रवचन से दर्शकों को अपने प्रति आकर्षित करेंगे.x
Facebook Comments