देश

पानी को तरस रहे तपनीपाल के ग्रामीण

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट 

खेतीखान के तपनीपाल गांव का हैं मामला – गांव के लोगों का कहना है तपनीपाल की पेयजल आपूर्ति चार साल पहले प्रधानमंत्री सड.क़ योजना के तहत रोड कटिंग होने हे यहां की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है जिसे अभी तक विभाग ने जिसको सही नहीं कराया है जिससे लोगों मैं आक्रोश व्याप्त हो रहा यहा के लोगो ने जल संस्थान और पीएमजीएसवाई को बार बार सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

गांव वालों का कहना है कि विभाग अनसुनी कर रहे है अनसुनी कर रहे है रोड कटिंग के दौरान लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग पानी को तरस रहे है जिसमें तपनीपाल ग्राम सभा की पेयजल लाइन चार पांच जगह रोड निर्माण कार्य करने मे पुरी तरह से नष्ठ हो गयी थी गांव वालो ने रबड के पाइप की ब्यवस्था करके जैसे तैसे पुरा कर रहे थे अब भी जगह जगह टुटने के कारड रोड में पानी पानी हो जा रहा है रोड में नालिया बन्द होने से बीच रोड में पानी बह रहा है जिससे रोड खेतीखान तपनीपाल बुंगाविडौरा रीठा साहिब रोड क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से खराब होने लगी है रोड पर गढ्ढे हो रहे गांव वाले पानी को लेकर काफी समय से परेशान है सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंह बोहरा ने बताया कि फोन करने पर विभाग वाले सालों से टालते आ रहे है यहा तक दो तीन महीने पहले श्री मान माननिय विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने फोन करके अवगत कराया था और चार पाचं दीन में सही करने को कहा था आज तक गांव में कोई विभाग के आदमी नहीं पहुंचा गांव वालों का कहना एसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *