देश

रेप की शिकार लड़कियां थाने में बैठीं आमरण अनशन पर, सुनाई खौफनाक दास्तान, देखें लाइव वीडियो…

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो जिले के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के असनाटांड की रेप की शिकार दो युवतियां आज परिजनों के सााथथाने केेबाहर आमरण अनशन पर बैठ गई.

नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित
क्षेत्र उपरघाट के बरई पंचायत के असनाटांड के दो हरिजन युवतियों के साथ यौन शोषण का मामला सोलह अगस्त को प्रकाश में आया था पीड़ित युवतियों ने पेंक थाना में लिखित शिकायत पंद्रह अगस्त को बरई निवासी आनंद साव एवं रामु साव एवं स्कॉर्पियो ड्राइवर के विरुद्ध शादी का झांसा देकर लगातार चार दिनों तक यौन शोषण करने का लिखित शिकायत पेंक थाना में दर्ज की थी । बताते चलें कि दोनों युवतियों ने बताई थी कि हमलोगों को दोनों युवक शादी के नाम पर घर से बुला कर ले स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर ले गया और लगातार कभी बेरमो, कभी गोमिया तो चन्द्रपुरा में रखा और योन शोषण किया उसके बाद दोनों युवक हमलोगो को बेरमो स्टेशन में छोड़ कर भाग गया तभी हमलोग किसी तरह रोते बिलखते हमलोग घर आये औऱ परिजनों को बताये उसके बाद हमलोग लिखित शिकायत पेंक थाना में दर्ज करवाएं हैं।

वंही पीड़िताओं के परिजन एवं दलित समाज के सैंकड़ों ग्रामीण शनिवार को पेंक थाना में दुष्कर्मियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने के कारण अनिश्चिकाल आमरण अनशन पर बैठ गए साथ ही जमकर बवाल काटा साथ ही पेंक पुलिस पर दुष्कर्मियों को सहायता पहुंचाने एवं साजिश के तहत आवेदन को बदलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाए वंही अनसन में बैठे पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से नावाडीह अंचल अधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार एवं ए एस आई निर्मल कुमार ने वार्ता के तहत आरोपियों के विरुद्ध अतिशिघ्र कार्यवाही करने की बात किये लेकिन ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से वार्ता पर अड़े रहे वंही अंचल अधिकारी ने महिला पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करने की धमकी दिए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।अनशन देर शाम वार्ता के साथ समाप्त हो गया।वार्ता मे

नावाडीह सीओ ,स अ नि निर्मल यादव के साथ वार्ता हुआ जिसमें ग्रामीणो ने एक सप्ताह में आरोपियो को गिरफ्तार करने की समय दिया।जिसमे पुलिस ने दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वसान दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *