जालंधर के डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि 43 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अब तक आए परिणाम के मुताबिक, ब्लाक समिति जोन जलालाबाद रूरल 1 से अकाली दल के गुरदीप सिंह ने 4448 मतों तथा पंचायत समीति समाना जोन-1 चौहठ से कांग्रेस की हरजिंद्र कौर 519 मतों से विजयी रही।






