देश

ट्विटर पर छाया ” मेरा PM चोर है”…, राफेल पर थू थू

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राफेल डील पर फ्रांस की पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विवादों में आ गए हैं| राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने यह खुलासा किया था कि भारत सरकार की ओर से उन्हें अंबानी का नाम दिया गया था| यह खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार की जमकर फजीहत हो रही है और लोग छोटू कर रहे हैं| वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चोर जैसी शब्दावली का इस्तेमाल किया जा रहा है| बात सिर्फ यहीं पर नहीं थमती बल्कि मेरा पीएम चोर है ट्विटर पर दूसरे नंबर पर छाया हुआ है|
आरती @aartic02 लिखती हैं
Ex-French President Hollande Says ??
India Proposed Anil Ambani Firm as Partner in Rafale.
#Mera_PM_Chor_Hai https://t.co/rxAy9J10La
@choradiyamehul लिखते हैं
We voted for an honest and hardworking PM but today I feel betrayed that #Mera_PM_Chor_Hai.

He helped Ambani to loot our nation. Feeling Disappointed https://t.co/yZ3MCHr1IE
वहीं आम आदमी पार्टी की नेत्री अलका लांबा लिखती हैं
BJP के लिये हो या ना हो , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोई फ़र्क पड़ता हो या ना पड़ता हो,
उस देश के लिये यह बहुत ही शर्म की बात है जिस देश के लोग यह महसूस करते हों और वह कहते भी हों कि ” मेरा PM चोर है”.. #Mera_PM_Chor_Hai …
और यह बात सोशल मीडिया पर दूसरे नंबर पर है। https://t.co/BUut0rVVnu।
फिलहाल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रचार और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का खुलासा आने वाले लोकसभा चुनाव को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है| अब तक साफ-सुथरी छवि की मानी जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह एक बड़ा दाग साबित हो रहा है| फ्रांस्वा ओलांद के इस खुलासे के बाद सरकार भी बैकफुट पर नजर आ रही है| वहीं विरोधी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते| एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैं एक के बाद एक हमले तेज कर दिए हैं वहीं आम आदमी पार्टी भी सरकार की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। बहर हाल केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और भगवा ब्रिगेड को आने वाले चुनाव में निश्चित और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *