देश

इस बिल्डर्स ग्रुप के तीन डायरेक्टर्स को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी में, पढ़ें पूरा मामला

Share now

नई दिल्ली| आम्रपाली बिल्डर्स ग्रुप के तीन डायरेक्टर को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले में पुलिस हिरासत में भेज दिया है| साथ ही अदालत ने उन्हें लेकर छिपी का खेल ना खेलने की नसीहत दी है| चीन तीन टाइटंस को पुलिस हिरासत में भेजा गया है उनमें अनिल शर्मा शिव प्रिय और अजय कुमार शामिल है| यह तीनों तब तक पुलिस हिरासत में रहेंगे जब तक कि ऑडिटर्स को सारे दस्तावेज नहीं मिल जाते हैं| शीर्ष अदालत ने कहा कि बिल्डर्स जानबूझकर आदेश का पालन नहीं कर रहा है और यह पूरी तरह से कोर्ट की गरिमा के साथ खिलवाड़ है|
निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट आम्रपाली ग्रुप पर पहले से ही शिकंजा कर चुका है| अदालत ने सभी 40 कंपनियों और निदेशकों के फ्रीज बैंक खातों की भी जानकारी मांगी है| बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने गत बुधवार को ही आम्रपाली ग्रुप के सभी खातों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया था| साथ ही सभी डायरेक्टर्स की व्यक्तिगत संपत्ति को भी अटैच करने को कहा था| आज मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने आम्रपाली ग्रुप को कड़ी फटकार लगाई है और शहरी विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी को भी समन जारी किया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *