राजस्थान

राजस्थान में राहुल का वार, मोदी को बताया अंबानी का चौकीदार

Share now

एजेंसी , धौलपुर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजस्थान में करारा हमला बोला है| उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनेसमैन अनिल अंबानी का चौकीदार बताया है| राहुल मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ धौलपुर पहुंचे।
राहुल गांधी ने मंगलवार को धौलपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत की| यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्पीच ले साडे 4 साल से प्रधानमंत्री हैं और राजस्थान में भाजपा की ही वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं लेकिन इन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया| राहुल ने कहा कि जब हमारी सरकार केंद्र में थी तो हमने लोगों को मनरेगा दिया , सत्तर हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया| राहुल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का 17000 करोड़ रुपए माफ किया लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में हिंदुस्तान के अमीरों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। विजय माल्या मेहुल चौकसी और नीरव मोदी शामिल है| राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के दफ्तर में सिर्फ एक बार गए हैं और उनसे किसानों की कर्ज माफी पर बात की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया| कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जब चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि चौकीदार बनेंगे लेकिन यह नहीं बताया था कि वह किस के चौकीदार बनेंगे| अपनी कूटनीति के चलते नरेंद्र मोदी आज अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं| राफेल डील उन्होंने एचएएल से छीनकर अनिल अंबानी को दे दी। स्टील में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है और अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। राहुल गांधी ने ललित मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि ललित मोदी ने वसुंधरा राजे सरकार के साथ मिलकर घोटाला किया है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *