पंजाब

ब्लैकमेलर है गुल्लू, होटल रेड पैटल और प्रभाकर पैलेस के मालिक से वसूले हैं लाखों रुपए : रविंद्र पाल

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा और कॉन्ग्रेस काउंसलर कमलजीत कौर गुल्लू एवं उनके पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है| नगर निगम हाउस में चड्डा को ब्लैकमेलर बता कर ब्लैक लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर उस में साथी पार्षदों के साइन कराने के बाद रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने भी गुल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| मोहिंद्र पाल सिंह गुल्लू के काले कारनामों का चिट्ठा खोलते हुए चड्ढा ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू , मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, लोकल बॉडी डायरेक्टर नगर निगम कमिश्नर और प्रदेश सूचना आयुक्त को एक पत्र लिखा है| चड्ढा ने आरोप लगाया है कि गुल्लू खुद लोगों को ब्लैकमेल करता है और उनसे अवैध रूप से वसूली का काम कर रहा है| चड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने का पूरा लाभ गुल्लू उठा रहा है और उसने होटल रेड बैटल के मालिक से लाखों रुपए रिश्वत के रूप में यह कह कर ली है कि वह उनके होटल रेट बैटल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने देगा| चड्ढा ने कहा कि गुल्लू ने सिर्फ होटल रेट पटेल के मालिक से ही नहीं बल्कि प्रभाकर पैलेस के मालिक से भी लाखों रुपए रिश्वत के रूप में इसलिए लिए हैं कि वह इस रोड को कमर्शियल घोषित करवा कर उनके अवैध निर्माण को वैध साबित करवा देगा और उनके खिलाफ नगर निगम का बिल्डिंग विभाग कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा| चड्डा ने बताया कि पहले खुद गुल्लू ने ही उन्हें होटल रेडपैैटल और प्रभाकर पैलेस की अवैध निर्माण की शिकायत करने को कहा था| जब उन्होंने शिकायत कर दी तो गुल्लू ने दोनों संस्थानों के मालिकों से सेटिंग कर लाखों रुपए रिश्वत के रूप में वसूल लिया| चड्ढा यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि पार्षद गुल्लू दंपति ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति भी अवैध रूप से इकट्ठा की हुई है| उन्होंने कहा कि पार्षद गुल्लू और उनके पति के काले कारनामों के चलते कैप्टन अमरिंदर सरकार पूरे जालंधर में बदनाम हो रही है| वहीं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का भी नाम बदनाम हो रहा है| अगर इस तरह के ब्लैक मेलिंग करने वाले पार्षद और नेता कांग्रेस का हिस्सा रहेंगे तो आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा| उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह मांग की है कि ऐसे काले कारनामों को अंजाम देने वाले कांग्रेस नेताओं को तत्काल पार्टी से निकाल दिया जाए| चड्ढा ने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और दूसरी तरफ गुल्लू जैसे नेता राहुल गांधी के इस सपने को मिट्टी में मिलाने में लगे हुए हैं| चड्ढा ने कहा कि अगर अभी गुल्लू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह खुद गुल्लू के काले कारनामों का काला चिट्ठा लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बारे में अवगत कराएंगे| साथ ही उन नेताओं का भी खुलासा किया जाएगा जो गुल्लू के काले कारनामों को संरक्षण दे रहे हैं| इस संबंध में जब मोहेंद्र पाल गुल्लू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चड्डा को ब्लैक लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव लाने का फैसला मेरा नहीं था यह 40 पार्षदों का फैसला था| सभी पार्षदों ने चिट्ठी में साइन करके दिए हैं और चड्ढा को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है| उन्होंने कहा कि रविंदर पाल सिंह चड्ढा आरटीआई डालकर पहले तो जानकारियां लेता है उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल करता है| यह मुझसे निजी रंजिश रखता है जिसके चलते ऐसी बेतुकी बयानबाजी कर रहा है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *