संजय राघव, सोहना
सोहना कस्बे में सम्मोहन के बल पर महिलाओं को ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है जो भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर सम्मोहन करके उनसे जेवरात ठगने में लगा हुआ है| कस्बे में इस प्रकार की तीन आपराधिक घटनाएँ घटित हो चुकी हैं किन्तु जिनका आज तक भी पता नहीं चल सका है| वहीं पुलिस ने घटनाओं के घटित होने पर कड़ा रुख अपना लिया है तथा बाजारों में घूमकर माईक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है| मामले में शहर थाना प्रभारी भारतेंद्र ने कमान संभाल ली है तथा त्यौहारी सीजन में ऐसे बदमाशों से बचने की सलाह दी है| पुलिस बाजारों में दुकानों पर लगी सीसीटीवी कैमरों को भी चेक करने में लगी हुई है|
विदित है कि गत् वीरवार को वार्ड नंबर-17 में रहने वाली बिरबती जब अपनी पौती को लेने गर्ल्स स्कूल में जा रही थी तो नगरपरिषद् कार्यालय के समीप 2 बदमाशों ने कुण्ड का रास्ता पूछा और बिरबती के शरीर पर पहने गहनों को बदमाश उड़ाकर ले गए हैं जिसकी शिकायत बिरबती ने पुलिस को कर दी थी| इसी प्रकार 2 अन्य महिलाओं को भी बदमाशों ने ठगी का शिकार बना लिया है जिनके जेवरात भी बदमाशों ने भी उतार लिए थे| पुलिस ने कस्बे में घटित लगातार महिलाओं के साथ हो रही वारदातों पर गंभीर रुख अपना लिया है जिसकी कमान स्वयं शहर थाना प्रभारी ने संभाल ली है जिन्होंने शनिवार को पुलिस जवानों के साथ बाजारों का दौरा किया और लोगों को ऐसे ठगों से बचने का आह्वान किया है| थाना प्रभारी ने दुकानों पर लगी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला| थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस मामलों को गंभीरता से ले रही है| बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा|