हरियाणा

व्यापारी का ड्राइवर ही मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने सोहना से किया गिरफ्तार

Share now

सोहना, संजय राघव
अगर आप अपने ड्राइवर पर अधिक विश्वास करते हैं तो सावधान हो जाइए कहीं वही ड्राइवर आपके लिए खतरा साबित ना हो जाए lऐसा ही मामला सोहना में देखने को मिला जहां एक ड्राइवर ने अपने ही मालिक के पास रंगदारी का धमकी भरा पत्र दे दिया जिसमें उसने अपने मालिक से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी वही रंगदारी नहीं मिलने पर उसके बच्चों व उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने बताया कि वह काफी तंग हालत में गुजर रहा था जिस पर उसने इस मामले को अंजाम दिया.

सोहना में 21 नवंबर को सोहना के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी श्याम सुंदर के घर पर एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा हुआ था कि 5लाख रुपये दे दो वरना उसके बच्चों को मार दिया जाएगाl वहीं 5 लाख लेकर यूपी के शेरगढ़ गांव में बुलाया गयाl पत्र में गूंगा भाई के नाम से लिखा गया पत्र को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी मामले की जांच में जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो हार्डवेयर व्यापारी की आंख खुली रह गई lउसका ही चालक रंगदारी मांगने का आरोपी निकला l आरोपी चंद्रभान उर्फ गगन सोहना के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला है काफी समय से हार्डवेयर व्यापारी के यहां ड्राइवर का काम करता था l इस पर व्यापारी काफी भरोसा भी करता है इसी को लेकर गगन ने अपने ही मालिक से 5लाख की रंगदारी मांगने का धमकी भरा पत्र उसके घर में डाल दिया.
थाना प्रभारी भारतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को सोहना से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर भौंडसी जेल भेज दिया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *