हरियाणा

सुरक्षा तन्त्र में डेटा साइंस अहम होता है : डॉ. एलेक्स

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

विश्वविद्यालय के यू.आई.ई.टी. संस्थान में टीक्यूप-3 के सौजन्य से डेटा सांईस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता कार्टिन विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया के डॉ. एलेक्स ने डेटा साईस पर शोधार्थियों के लिए व्याख्यान दिया। इस मैके पर उन्होंने कहा कि आज के समय के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह सुरक्षा तन्त्र के लिए अहम है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस गाड़ी का नम्बर डेटा साईंस में सेव है उसी के लिए अनुमति देगा अन्यथा नही। इसका उपयोग बिजली वितरण के साथ, बैटरी की खपत और बेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्रो में भी किया जा सकता हैं उन्होंने एक वेैज्ञानिक के तौर पर कहा कि डेटा साईस के लिए सबसे पहले डेटा इक्टठा करना चाहिए, फिर उसको साफ करना चाहिए, इसके बाद उसको तराशना चाहिए फिर उसको विश्लेषण करके एक उपयुक्त प्रोजेक्ट के रूप प्रस्तुत करना चाहिए।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के शोधार्थियों को सम्बधिंत क्षेत्र की बारीकियों का पता चल जाएगा और अपने शोध क्षेत्र में आने वाली चुनौती का सामना कर शोध में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस मौके पर डॉ. कुलविन्द्र, डॉ. संजीव धवन, डॉ. पवन दिवान, डॉ. मुनिष गुप्ता, कृृष्ण गोपाल, क्रिती, एकता, हरिकेश पपोसा, हरनेक सैनी आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *