नरेश गर्ग, लाडवा
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व इनेलो के वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा सहित अनेक विधायक इनेलो के लाडवा अनाज मंडी में इनेलो के वरिष्ठ नेता राकेश खुराना के कार्यालय में शुक्रवार सुबह पहुंचे. यहां पर रामपाल माजरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह आज एसवाईएल मुद्दे को लेकर यमुनानगर में जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारे हिस्से का पानी हमें नहीं दिलवाएगी तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि जो सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अपने राज्य के लिए पानी का इंतजाम न कर सके वह सरकार पूर्ण रूप से फेल है उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से प्रदेश उन्हें हर प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जब तक हरियाणा को हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं दिलवाएगी तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा वहीं उन्होंने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब सरकार पाकिस्तान का साथ देकर उन्हें हमारे हिस्से का पानी सप्लाई कर रहा है वहीं दूसरी ओर दिल्ली पानी की कमी से जूझ रहा है इस अवसर पर अनेक इनेलो के विधायकों सहित लाडवा इनेलो कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.