हरियाणा

इलाज के दौरान मरीज की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, ढाई लाख से ज्यादा का बनाया बिल

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना में एक बार फिर निजी अस्पतालों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है आरोप है कि सोहना अलवर रोड पर स्थित विनायक अस्पताल में अपेंडिक्स का इलाज कराने आए मरीज की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से मौत हो गई lपरिजनों ने आरोप लगाया कि हस्पताल प्रशासन ने उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दीl जिस कारण उनके मरीज की मौत हो गई lइस मामले में परिजनों ने सोहना पुलिस में विनायक अस्पताल के संचालक के खिलाफ एक शिकायत दी हैl पुलिस ने मृतक के शव का बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा 174 की कार्रवाई कर दी है व मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के भतीजे बलजीत ने बताया कि मृतक धर्मपाल निवासी झाड़सा जिसका 2 महीने पहले सोहना में स्थित विनायक अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था lइस ऑपरेशन के बाद अब दोबारा जो मल में मूत्र की थैली लगाई गई थी उसको हटाने के लिए दोबारा ऑपरेशन कराया गया lइस दौरान मरीज के शरीर के अंदर कोई लीकेज रह गई जिस कारण मरीज के शरीर में इंफेक्शन हो गया उसे विनायक अस्पताल लाया गयाl अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज करते रहे लेकिन किसी भी खतरे से उनके परिजनों को अवगत नहीं कराया इस इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई l परिजनों ने सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन पर मरीज की मौत का आरोप लगाया है.

इस मामले को लेकर काफी तादाद में लोग विनायक अस्पताल के सामने इकठ्ठा हो गएl इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
जांच अधिकारी एसआई करतार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है lवहीं पुलिस ने बोर्ड के तहत मृतक का पोस्टमार्टम कराया है lपुलिस ने बताया कि परिजनों ने विनायक अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है lपोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *