हरियाणा

सरकार हरियाणा में 1 लाख लोगों को रोजगार देगी, 28000 को दे चुकी है नौकरी : राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Share now

सोहना, संजय राघव
बीजेपी की राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिए पूरे देश में 11 करोड़ युवाओं को काम दिया है वही हरियाणा में काफी उद्योग लगाए जाएंगे जिसमें एक लाख युवाओं रोजगार दिए जाएंगे lवहीं अब तक सरकार ने 28 हजार लोगों को नौकरी दी है lउन्होंने ग्रुप डी सिस्टम के लिए इसके लिए सिस्टम बनाना जरूरी था नहीं तो इसका नुकसान आगे जाकर युवा कोई होता है lराज्य मंत्री सोहना में महाराजा सैनी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे lइस मौके पर उनके साथ लाडवा के विधायक पवन सैनी भी मौजूद थे.


इस मौके पर राज्यमंत्री ने बताया कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है इसी को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 11 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है lवही हरियाणा जल्द ही काफी उधोग लगेगे जिसमें एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा l4 साल में हरियाणा के अंदर 28 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है lसांसद धर्मबीर के ग्रुप डी के बयान पर उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के लिए सिस्टम बनाना जरूरी था बिना सिस्टम के लोग अदालत में चले जाते हैं जिसका नुकसान युवाओं को होता है.

राज्यमंत्री ने अशोक तंवर केएमपी घोटाला बयान पर कहा कि अशोक तंवर राहुल गांधी एकजुट होकर झूठ बोलते हैं व घोटालों को लेकर लोगों को गुमराह करते हैंl l12 साल में 2 साल इनेलो की सरकार रही है 10 साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उनकी इच्छा शक्ति विकास करने की नहीं थी lवह मात्र खबरों की सुर्खियों में रहना चाहते हैं .
इस मौके पर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के शिक्षा व क्लीनिक के बयान को लेकर कहा वो दिल्ली के लोगों के साथ किये वादों को पूरा कर ले चुनाव से पहले फ्री पानी देने का वादा किया था lयहां तक शिक्षा की बात है दिल्ली प्रदेश एक संपन्न प्रदेश है अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को जो सब्ज बाग दिखाइए पूरा करें उन्होंने कहा कि राममंदिर अदालत का मामला है लेकिन हर हाल में मंदिर बने
इसमें इस मौके पर उन्होंने पर विधायक पवन सैनी ने कहा कि अपने हितों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाने के लिए हमे चुनकर विधानसभा भेजते है लेकिन विपक्षी नेता दूसरे विधायक को विधानसभा में जूता दिखाता है l आज वह जेल में लेकिन आज भी उनके सताए हुए लोग बताते हैं उन्होंने उन्होंने अपने हाथों से पीटा वह उन पर झूठे मुकदमे दर्ज की है हरियाणा की जनता ने उन्हें आज तो माफ नहीं किया 15 साल से वह सत्ता से बाहर हैं आगे भी उनकी उम्मीद नहीं लगती और भविष्यवाणी कहती है कि भारत देश एक सोने की चिड़िया बनेगा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा देश सोने की चिड़िया बनेगा इस मौके पर विधायक तेजपाल तंवर, एडवोकेट धर्म सैनी, वयापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, जगविंदर खटाना, पूर्व पार्षद बालूराम सैनी, रामचंद्र सैनी, पूर्व पार्षद ओमी,नरेश गहलोत,आदि मौजूद थे

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *