हरियाणा

नगर परिषद ने सोहना के बाजारों से हटाये अवैध कब्जे

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना नगरपरिषद् विभाग द्वारा कस्बे के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को हटा डाला है| विभाग ने प्रथम चरण में बाजारों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया है जिसमें खुले रूप में रखा सामान, तख्त, टिन शेड, पर्दे आदि शामिल हैं| अभियान के दौरान विभाग ने कई दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना भी ठोका है| ऐसा होने से कस्बे के बाजार खुले दिखाई देने लगे हैं| अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों में बेचैनी व हडकंप व्याप्त है| परिषद् अधिकारियों का कहना है कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा| अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के बाद स्थाई अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा|


सोमवार को नगरपरिषद् विभाग के अधिकारीगण कस्बे की सड़कों पर निकल पड़े| अधिकारियों ने आनन-फानन में अधिनस्त कर्मचारियों को बुलाकर बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर डाली जिसको देखकर दुकानदारों में हडकंप मच गया| दुकानदार सड़कों पर रखे सामान को समेटने लगे| अतिक्रमण हटाने की शुरुआत गर्म खेल मार्किट से शुरू की गई जो अग्रसेन पार्क तक चली| विभाग ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों की विडियो बनाकर चिन्हित कर लिया है| इसके अलावा विभाग ने सड़कों पर सामान रखने वाले कई दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना राशी भी ठोकी है| विदित है कि सोहना कस्बे के बाजारों में अतिक्रमण जोरों पर है| दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे कई-कई फुट तक सामान सड़कों पर रखा हुआ है| इसके अलावा काफी संख्या में दुकानदारों ने चबूतरे, सीड़ियाँ बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते कस्बे में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है| पैदल राहगीर भी आसानी से निकल नहीं सकता है| वहीं नगरपरिषद् विभाग के कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार पोसवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी| उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही मोतीप्लाजा एरिया में जाम को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा| इसके लिए विभाग योजना तैयार करने में जुटा हुआ है| इस मौके पर जेई ओमप्रकाश, बीआई, सफाई दरोगा राजेंद्र कुमार, विनोद, बिजेंद्र, राजेश आदि मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *