बिहार

केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रखंड के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय मार्शल व संचालन राजेश रंजन ने की।इस अवसर पर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार को युवा व किसान विरोधी करार देते हुए सरहद पर हो रही जवानों के शहादत पर विरोध प्रकट किया।मौके पर युवा राजद जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ बीके यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि देश के युवाओं एवं अल्पसंख्यकों के साथ वादा खिलाफी किया है,मोदी सरकार लगातार युवाओं एवं किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है,छात्र व युवा वर्ग चुनाव के पूर्व नरेन्द्र मोदी की बातों पर भरोसा किया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं प्रत्येक व्यक्ति के खाता मे पन्द्रह लाख रुपये मिलेंगे ।लेकिन परिणाम पुरा देश देख रहा है।उन्होंने सरहद पर लाश के बदले सैकड़ो लाशें गिरा देने,किसानों को ऋण माफ करने सहित देश के जनताओं के साथ किया गया हर वादा को जुमला करार दिया !
मौके पर पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष , नौशाद आमल , राजेश रंजन , दानिश एकवाल , रमन यादव, मो मुन्ना , चंदन साह , अनिल यादव , बवलू यादव , मो साबिर सहित अन्य सैकड़ो कार्यकता मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *