दिल्ली

दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें कब-कब चलेगी

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 
रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली जं0/आनंद विहार टर्मिनल तथा श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 तथा 04401/04402 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-

04610/04609 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04610 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.12.2018 से 13.01.2019 तक प्रत्येक रविवार को (04 फेरे) श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी ।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04609 दिल्ली जं0- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.12.2018 से 14.01.2019 तक प्रत्येक सोमवार को (04 फेरे) दिल्ली जं0 से सांय 06.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस(14 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.12.2018 से 14.01.2019 तक प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को (07 फेरे) को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 25.12.2018 से 15.01.2019 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को (07 फेरे) श्री माता वैष्णों देवी कटडा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी।
प्रथम वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर तथा वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और ग़ाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *