देश

बलात्कार के मामले में रेल राज्य मंत्री के खिलाफ वारंट जारी, पढ़ें पूरा मामला

Share now

गुवाहाटी| मोदी सरकार के रेल राज्यमंत्री बलात्कार के आरोप में न सिर्फ घिर गए हैं बल्कि उनके खिलाफ वारंट भी जारी कर दिया गया है। रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन पर एक 24 साल की महिला से बलात्कार करने का आरोप है|
असम के नौगांव जिले की सीजेएम कोर्ट में मंत्री को समन जारी करते हुए उन्हें 8 जनवरी 2019 को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं| केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पर एक शादीशुदा महिला ने अगस्त 2018 में बलात्कार करने और डराने धमकाने का आरोप लगाया था| इसके बाद असम पुलिस ने आईपीसी की धारा 417, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था| यह समन 28 नवंबर को ही जारी कर दिया गया था लेकिन इसे बुधवार को सार्वजनिक किया गया| वहीं न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक मंत्री को अभी समन नहीं मिला है। उन्होंने मामले को झूठा और राजनीतिक रंजिश के तहत दर्ज किया गया मामला करार दिया है| उन्होंने कहा कि महिला केेेस वापस  लेना चाहती थी लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया| एक अधिकारी का कहना है कि गोहेन और महिला के संबंध अच्छे थे और वह अक्सर उसके घर भी जाया करते थे| सूत्र बताते हैं कि गोहेन ने उक्त महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की एफआईआर भी दर्ज कराई हुई है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *