जालंधर : रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान शवेत मलिक की तरफ से पंजाब भाजपा कल्चरल सैल के पूर्व प्रधान किशनलाल शर्मा व उनकी पत्नी अनु शर्मा को भाजपा में शामिल करवाने के बाद शहर के युवाओ एवं लोगो मे उत्साह की लहर चल पड़ी है।आज गुरु रविदास रोड किशनपुरा मे भारी संख्या मे लोगो ने एकत्रित होकर किशनलाल शर्मा को नोटो एवं फूलो के हार पहना मुँह मीठा करवा पंजाब भाजपा प्रधान शवेत मलिक, महामंत्री राकेश राठौर, ज़िला भाजपा प्रधान रमन पब्बी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर किशनलाल ने पार्टी नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा मेरी समाज मे पहचान भाजपा संगठन की वजह से है क्योंकि 1984 से भाजपा के लिए कार्य करते करते जनता से सम्पर्क हुआ है।शर्मा ने कहा नरिंदर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात एक करूँगा इसके लिए कुछ भी करना पड़ा तो वो सब करूँगा। इस अवसर पर एस.सी मोर्चा के महामंत्री अजमेर बादल ने कहा किशनलाल शर्मा के आने से जालंधर भाजपा को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की ने कहा किशनलाल शर्मा दिन रात गरीबो दीन दुखियों के काम आते है।इस मौके पर भाजपा के जिला कार्यकरणी सदस्य परमजीत सिंह शेरे पंजाब,जसविंदर सिंह,रमेश सोनी,अशवनी अटवाल,संजीव अटवाल,बावा वर्मा,तजिंदर तेजा, शिव कुमार दुग्गल,रजिंदर शर्मा,संदीप तोमर,गुरदेव सिंह देबी,सुरजीत सिंह,दलीप मुरगई, कुलदीप तिवाड़ी,सरवन शर्मा,मनीष शर्मा,सुरजीत सिंह,अमृतपाल सिंह,तरुण शर्मा,राजविंदर सिंह बुग्गा,रणवीर नन्ना आदि भारी संख्या में लोग हाज़िर थे।

किशनलाल की वापसी से मजबूत हुई भाजपा, लोगों ने किया भाजपा आलाकमान का धन्यवाद
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872