झारखण्ड

मांगें पूरी नहीं की तो रघुवर सरकार का पुतला दहन व दाहसंस्कार किया जाएगा : संघ

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

नावाडीह प्रखंड के विनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में झारखंड राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा नावाडीह प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो के अध्यक्षता में हुई जिस का संचालन विजय कुमार महतो ने किया बैठक को संबोधित करते हुए कोर कमेटी के सदस्य व चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो ने कहा कि लगभग 2 महीने से चले आ रहे हड़ताल से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है जिससे सरकार की कोई चिंता नहीं है उन्होंने कहा पारा शिक्षकों की मांग वेतनमान, स्थायीकरण व आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों की मौत हुई है उनके परिजनों को दस लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दिया जाए। जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा की सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर पुनर्विचार करें विचार करें और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों का शिक्षा का स्तर को मजबूत करने का का पहल करें । उन्होंने कहा की पारा शिक्षकों की मांग पूरी होने तक है आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगा सरकार को यदि चिंता है तो पैब के अनुरूप अठारह, व हजार बीस हजार व बाइस हजार रूपये मानदेय देऔर शहीद पारा शिक्षकों को उचित मुआवजा दिया जाय साथ ही वेतनमान के लिए लिखित समझोता पत्र जारी करें।वहीं प्रखंड सचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार समय रहते नहीं चेता तो 2019 मे भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि अष्टमंडल कमिटी अह्वान पर बजट सत्र में विधानसभा घेराव किया जायेगा साथ ही संपूर्ण झारखंड प्रदेश में एक साथ रघुवर सरकार का पुतला दहन कर दाहसंस्कार कार्यक्रम किया जायेगा।वहीं नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगा कर सरकार के करतूतों का उजागर किया। मौके पर टेकलाल महतो, राजेंद्र महतो नज़रुल बारिक ,रामेश्वर रजक कोलेशवर नायक अजित कुमार नीतीश कुमार राज कुमार किस्कू, हीरालाल तुरी ,शमशुल अंसारी ,सुरेश कुमार नायक, मुंद्रिका प्रसाद महतो ,भगवानदास, हिमांशु कुमार, मिथिलेश महतो ,मोहम्मद अख्तर ,रजनी देवी, अनिता कुमारी, उर्मिला कुमारी विनोद कुमार ,इम्तियाज अंसारी दिनेश साव हेमलाल महतो ,लखन महतो,अमेरिका धोबी छुटु मरांडी, तुलाराम महतो ,बुद्ध मांझी ,मिथिलेश कुमार अर्जुन महतो, बाल गोविंद प्रजापति ,राजेंद्र प्रसाद ,लोक नारायण प्रेमी ,चंद्रदेव महतो, विजय कुमार महतो, सरयू शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *