रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ निवासी रेवत लाल महतो(35)का देहांत कल दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। शनिवार को देर रात शव तिलैयाटांड़ गांव लाया गया। इस दौरान परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल था।
सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो तिलैयाटांड़ पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उनकी पहल पर ठेकेदार अशोक मुखर्जी और उनके सहयोगियों ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि के रूप में एक लाख दस हजार रुपए देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा श्राद्ध कर्म के लिए बीस हजार रुपये, व बकाया 21 हजार रुपए भी देने पर सहमति बनी।
मौके पर श्री मुखर्जी और उनके सहयोगियों के अलावा बाराडीह पंचायत के मुखिया पति सेवा राम महतो,राम दयाल महतो देव नारायण महतो भीम महतो डालेश्वर महतो आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
